IND vs AUS 3rd Test Day 1 Live Cricket Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और फास्ट बॉलर हर्षित राणा को बाहर कर दिया गया है. दोनों के स्थान पर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज आकाश दीप को मौका दिया गया है.
भारत ने सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में अपने नाम किया था. उसने मेजबान टीम को 295 रन से हराकर चौंका दिया था. दरअसल, टीम इंडिया घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 के अंतर से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी. उससे इस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद एडिलेड में दूसरा मुकाबला पिंक बॉल से खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की और मैच को 10 विकेट से जीत लिया. उसने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
IND vs AUS 3rd Test Live: दूसरा सेशन भी बारिश से धुला
ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा सेशन भी बारिश के कारण धुल गया है. चायकाल का समय हो गया है. दूसरे सेशन में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रन ही है. अभी भी बारिश हो रही है और आज खेल होने की उम्मीदें ज्यादा नहीं हैं.
IND vs AUS 3rd Test Live: अभी भी हो रही बारिश
गाबा में अभी भी बारिश हो रही है और फैंस अभी भी इंतजार कर रहे हैं. इस मैच को लेकर खबरें अच्छी नहीं हैं. आने वाले कुछ दिनों में भी बारिश की संभावनाएं हैं. ऐसे में खेल काफी ज्यादा बाधित हो सकता है.
- Champions Trophy 2025 Updates: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट! आज फिर आमने-सामने होंगे जय शाह और मोहसिन नकवी!
- Rs 7000 से कम के धाकड़ फोन, Amazon पर मिलेगी सुपर डील, जानिए डिटेल्स