Home News IND vs AUS 3RD TEST Match: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा...

IND vs AUS 3RD TEST Match: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं, इस स्टेडियम में खेला जायेगा

0
IND vs AUS 3RD TEST Match: भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में नहीं, इस स्टेडियम में खेला जायेगा

IND vs AUS 3RD TEST Match: सीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी ने पिच और आउटफील्ड का मुआयना करने के लिये हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम का दौरा किया। वह अंतिम फैसले के लिये अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को सौंपेंगे।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का एक से पांच मार्च तक धर्मशाला में होने वाला तीसरा टेस्ट अब किसी और स्थल पर कराये जाने की तैयारी है। इस पर बिछायी गयी आउटफील्ड मैच के लिये तैयार नहीं है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – Urvashi Rautela: ऋषभ पंत(Rishabh Pant) नहीं ऋषभ शेट्टी(Rishabh Shetty) के साथ उर्वशी रौतेला ने किया प्यार का इजहार, शेयर की हॉट इमेज, इमेज देख फैंस बोले “ये क्या कर दिया “

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बीसीसीआई के क्यूरेटर तपोश चटर्जी ने पिच और आउटफील्ड का मुआयना करने के लिये हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम का दौरा किया। वह अंतिम फैसले के लिये अपनी रिपोर्ट बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को सौंपेंगे। बेंगलुरू और विशाखापत्तनम उन स्थलों में शामिल हैं जहां तीसरा टेस्ट खेला जा सकता है।

आउटफील्ड तैयार नहीं

बीसीसीआई के वरिष्ठ सूत्र ने कहा, ‘‘मैच की मेजबानी के लिये फिट होने के लिये बीसीसीआई के निश्चित मापदंड हैं। इस मैदान पर कोई भी प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेल गया है और साथ ही आउटफील्ड भी तैयार नहीं है। ’’ मैच शुरू होने में 16 दिन बाकी हैं और धर्मशाला का मौसम भी समस्या खड़ी कर सकता है क्योंकि इस पर लगातार अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं।

जानिए क्यों  क्यूरेटर की रिपोर्ट मापदंडों पर आधारित होगी

आउटफील्ड में कुछ हिस्सों पर घास नहीं है और अगले कुछ दिनों में बारिश की भविष्यवाणी से चल रहे काम में बाधा पड़ सकती है। इसकी जानकारी रखने वाले एचपीसीए के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हम कह चुके हैं कि मौका दिया जाये तो हम मैच की मेजबानी करना चाहेंगे लेकिन इस पर फैसला बीसीसीआई करेगा। क्यूरेटर की रिपोर्ट मापदंडों पर आधारित होगी। ’’

जानिए क्यों धर्मशाला से मैच हटाये जाने से हजारों प्रशंसक निराश होंगे

धर्मशाला पर टेस्ट मैच का सभी को इंतजार है क्योंकि इसकी पिच तेज गेंदबाजों के लिये मददगार मानी जाती है और साथ ही क्रिकेट पर्यटन के लिये भी यह आदर्श स्थल है। बीसीसीआई की एक टीम ने कुछ हफ्तों पहले स्थल का मुआयना किया था। धर्मशाला से मैच हटाये जाने से हजारों प्रशंसक निराश हो जायेंगे क्योंकि वे लंबे अरसे से वहां विश्व स्तरीय टेस्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –Ind Vs Pak T20I World Cup: स्मृति मंदाना के बिना जानिए कैसे, कप्तान हरमनप्रीत कौर पाकिस्तान की उड़ा सकती है धज्जियां

Exit mobile version