...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsIND vs AUS 4th test Match: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर आगबबूला...

IND vs AUS 4th test Match: टीम इंडिया के गेंदबाजों पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, इन गेंदबाजों को जमकर लताड़ा

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 से पार हो गया है।

पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। टीम इंडिया की गेंदबाजी भी खराब रही है। गेंदबाज इस बेदम नजर आ रहे हैं। भारत की खराब गेंदबाजी पर सुनील गावस्कर ने बड़ा सवाल खड़ा किया है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: IPL 2023 के लिए मुम्बई इंडियंस की चमकी किस्मत 17.5 करोड़ में बिकने वाले खतरनाक आलराउंडर ने जड़ा शतक

गवास्कर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की बॉडी लैंग्वैज पर उठाये सवाल

सुनील गावस्कर ने गेंदबाजों के बॉडी लैंग्वैज पर सवाल उठाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि नई गेंद लेने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं। ऐसा लग रहा है कि नई गेंद लेने के बाद ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज खुलकर अपने शॉट्स लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप जब नई गेंद लेते हैं तो इस तरह का नजारा नहीं देखना पसंद करेंगे। आपको आक्रामक होकर विकेट लेने के लिए जाना चाहिए था।सुनील गावस्कर ने भारतीय गेंदबाजों पर निशाना साधते हुए कहा,आप देश के लिए खेल रहे हैं। मेरा मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को और बेहतर गेंदबाजी करनी चाहिए थी।

नई गेंद का नहीं उठाया फायदा8

सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत के गेंदबाजों को आक्रामक होकर विकेट लेने की जरूरत है, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए हैं, जो काफी निराशाजनक था। नई गेंद लेने के बाद एक भी विकेट नहीं लिया। उस्‍मान ख्‍वाजा व कैमरन ग्रीन ने खुलकर रन बनाए।

भारत सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया जून में लंदन में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारत में फाइनल में जगह बनाने के लिए ये मैच जीतना जरुरी है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: अश्विन की आग उगलती गेंद पर चारों खाने चित्त हुए कैमरून ग्रीन(Cameron Green), हो गए आउट, देखें मजेदार वीडियो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments