Home News Ind Vs Aus 5 T20I Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को बुरी तरह...

Ind Vs Aus 5 T20I Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को बुरी तरह रौंदा 1-4 से शर्मनाक हार का भारत को इस वजह से करना पड़ा सामना

0
Ind Vs Aus 5 T20I Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को बुरी तरह रौंदा 1-4 से शर्मनाक हार का भारत को इस वजह से करना पड़ा सामना

Ind Vs Aus 5 T20I Series: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को भारत में एक करारी शिकस्त दी है. पांच मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-1 से हरा दिया है. कल खेले गए सीरीज के पांचवे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने गार्डनर और हैरिस के शानदार अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 4 विकेट पर 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 142 रन बना सकी और मैच 54 रनो से हार गई. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने हार का एक दिलचस्प कारण बताया है, आईए पढ़ते हैं. Latest News! IND vs BAN 2nd Test Match: इस युवा खिलाड़ी को फिर मिला मौका, कप्तान Rohit Sharma दूसरे टेस्ट मैच का नहीं होंगे हिस्सा

हरमनप्रीत कौर ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार || Harmanpreet Kaur considered him responsible for the defeat

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4-1 से हारने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि, हमने पहले 10-12 ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया. हमें पता है कि उनका खेल कितना दमदार है लेकिन हम उन पर अंकुश नहीं लगा सके. हमने काफी कुछ सीखा है. हमने अपने खेल में कई पहलुओं में सुधार किया. उनसे बहुत कुछ सीखा. जिस तरह से वे चौके लगा रहे थे , हमें भी वैसे ही खेलना होगा. हमारे पास एक महीने का ब्रेक है जिसके बाद विश्व कप की तैयारी करेंगे.

हीथर ग्राहम ने कही ये बात || Heather Graham said this

पांचवे टी20 में हीथर ग्राहम ने भारत के खिलाफ शानदार हैट्रिक ली. इस प्रदर्शन से वह काफी चर्चा में आ गई हैं. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए आस्ट्रेलिया की गेंदबाज हीथर ग्राहम ने कहा, पता नहीं कैसे यह हैट्रिक हो गई. गेंदबाजों ने हमें शानदार शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी के समय ऐश और ग्रेस ने शानदार खेल दिखाया. मैं अपनी धीमी गेंदों का बखूबी इस्तेमाल करने पर फोकस कर रही थी और उसका फल भी मिला. विश्व कप से पहले यह सीरीज जीतना बहुत बड़ी बात है. इससे पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और विश्व कप के लिए हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है. Latest News! IND vs BAN 2nd Test Match Weather Forecast: दूसरे टेस्ट मैच में बारिश बन सकती है बिलेन… जानिए कैसा रहेगा मीरपुर में मौसम का हाल

Exit mobile version