Home News Latest News! BCCI के चँगुल में फसें रमीज राजा, BCCI से लिया...

Latest News! BCCI के चँगुल में फसें रमीज राजा, BCCI से लिया था पंगा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हुए बाहर

0
Latest News! BCCI के चँगुल में फसें रमीज राजा, BCCI से लिया था पंगा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हुए बाहर

Najam Sethi New PCB Chairman: BCCI के चँगुल में फसें रमीज राजा, BCCI से लिया था पंगा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन(Chairman of Pakistan Cricket Board) पद से हुए बाहर आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ा बदलाव हो गया है. पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज खिलाड़ी रमीज राजा (Ramiz Raja) को चेयरमैन पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह नजम सेठी को इसकी जिम्मेदारी(Responsibility) दी गई है.

रमीज राजा (Ramiz Raja) को आखिरकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह नजम सेठी को यह जिम्मेदारी दी गई है. पाकिस्तान में नई सरकार बनने के बाद से ही पीसीबी चेयरमैन के बदले जाने की खबर आ रही थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से राजा अपने बयान से सुर्खियों में रहे. अगला एशिया कप पाकिस्तान में होना था. इस पर बीसीसीआई ने कहा था कि यह न्यूट्रल वेन्यू पर होगा, क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इस पर रमीज राजा ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा था कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आती है, तो हम भी वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं जाएंगे. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर 2023 में भारत में होने हैं.

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नए चेयरमैन बनाने जाने पर अपनी सहमति दे दी है. जानकारी के अनुसार, सेठी की नियुक्त से संबंधित 4 नोटिफिकेशन जारी किए जाएंगे. इसमें क्रिकेट बोर्ड के 2019 के संविधान को समाप्त करने के लिए एक अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके अलावा कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं. मौजूदा बोर्ड के चलाने के लिए एक सेटअप भी बनाया जाएगा. Big News! Suryakumar Yadav Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलते नजर आये सूर्यकुमार यादव, देखें वीडियो

पत्रकार की भूमिका निभा चुके हैं नजम सेठी

नजम सेठी पाकिस्तान के जाने-जाने पत्रकार और बिजनेसमैन हैं. वे पहले भी चेयरमैन(the chairman) रह चुके हैं. 1999 में नवाज शरीफ सरकार ने एक रिपोर्ट के लिए उन्हें एक महीने तक कस्टडी में रखा था. वे कई मौकों पर पीएम से भिड़ चुके हैं. मालूम हो कि पीसीबी के चेयरमैन बनने में पीएम की अहम भूमिका होती है. इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद भी इसमें बदलाव देखने को मिले थे.

इस समय पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन भी सुर्खियों में है. टीम को घर में इंग्लैंड से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-3 से करारी हार मिली. ऐसे में नए चेयरमैन के आने के बाद टीम में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. Ind Vs Aus 5 T20I Series: ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को बुरी तरह रौंदा 1-4 से शर्मनाक हार का भारत को इस वजह से करना पड़ा सामना

Exit mobile version