Home News IND VS AUS : शुभमन गिल्ल ने आउट होने के बाद दिखाया...

IND VS AUS : शुभमन गिल्ल ने आउट होने के बाद दिखाया ऐसा जख्म जिसे देखकर आपकी आँखे नम हों जायेंगी, देखें वीडियो

0
IND VS AUS : शुभमन गिल्ल ने आउट होने के बाद दिखाया ऐसा जख्म जिसे देखकर आपकी आँखे नम हों जायेंगी, देखें वीडियो

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। गिल ने इस मौके का बखूबी फायदा उठाते हुए अपनी पारी की ताबड़तोड़ शुरुआत भी कर दी थी और एक के बाद एक उन्होंने तीन चौके जड़े दिए थे। हालांकि दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा उनका साथ छोड़ कर आउट हो गए थे और चेतेश्वर पुजारा मैदान में थे लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देख पूरे स्टेडियम की रूह कांप जाती है।

दरअसल यह वाक्या है पारी के सातवें ओवर का गेंदबाजी करने आए मिचेल स्टार्क के ओवर की दूसरी गेंद पर गिल और पुजारा रन लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। हालांकि शुभ मन गिल के सिर पर रन आउट का खतरा मंडरा रहा था। इसी जल्दबाजी में गिल मैदान में जोरदार डाइव मार देते हैं।इसने शुभ्मन गिल का विकेट तो बचा लिया था साथ ही साथ भारतीय टीम को ओवर थ्रो के स्क्स्ट्रा में में 5 रन भी मिल गए थे लेकिन इसी चक्कर में शुभमन गिल अपने आप को चोटिल कर बैठे।

इसे भी पढ़ें – King Kohli vs Rishabh Pant : लाइव मैच के दौरान ऋषभ पंत पर फूटा था किंग कोहली का गुस्सा फिर पंत को मांगनी पड़ी थी माफ़ी, वीडियो देख दंग रह जाओगे

डाइव मारते समय शुभ्मन गिल के कमर पर गंभीर चोट आ गई बुरी तरह से उनकी कमर छिल गई थीऔर उससे खून बहने लगा था।आनन-फानन में फिजियो दौड़कर मैदान में आता है वही साथी खिलाड़ी भी शुभ मन गिल का हाल लेने के लिए दौड़ जाते हैं। उनकी हालत खराब लग रही थी पर सलाम है इस खिलाड़ी के जज्बे को बहुत जल्द उन्होंने दोबारा उठकर बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी।

तीन चौकों की बदौलत 21 रन बनाकर गिल पवेलियन में लौटे जाते हैं।वापस लौटने पर सभी भारतीय खिलाड़ी उनसे मिलते हैं। खास तौर पर टीम से बाहर होने वाले केएल राहुल भी शुभ्मन गिल के पास जाते हैं। उनसे उनकी हालत पूछते हैं और हाथ मिलाकर उन्हें सांत्वना देते हैं।

राहुल की यह दरियादिली देख गिल भी उनके साथ हंस-हंसकर बातचीत करते हुए दिखाई दिए। राहुल ने अपने जूनियर के लिए महानता दिखाकर सभी का दिल जीत लिया।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test: शर्मनाक हार पर भड़के भारतीय दिग्गज, तो विदेशियों ने भारतीय खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक

Exit mobile version