Home News IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा...

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा झटका, कैच पकड़ते समय टूटी कलाई, देखें वीडियो

0
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा झटका, कैच पकड़ते समय टूटी कलाई, देखें वीडियो IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा झटका, कैच पकड़ते समय टूटी कलाई, देखें वीडियो

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को फिर मैक्सवेल के रूप में लगा तगड़ा झटका, कैच पकड़ते समय टूटी कलाई आपको बता दें कि, भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया को एक के बाद एक कई झटके लग रहे हैं। उसके कई खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं तो कई निजी कारणों से देश लौट गए हैं।

टीम ऑस्ट्रेलिया अगले दो टेस्ट के बाद 15 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में तूफानी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लग गया है। स्‍टार ऑलराउंडर मैक्सवेल की कलाई टूट गइ्र है।

इसे भी पढ़ें – WOMEN’S T20 WC 2023: टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में लगायी छलांग, इस धाकड़ टीम से होगा महामुकाबला

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने मैदान पर लगभग चार महीने बाद वापसी की। लगभग 4 महीनों के बाद मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में वापसी की। वह पैर में चोट के चलते वह क्रिकेट से दूर थे।

कमबैक मैच उनके लिए खास नहीं रहा। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विक्‍टोरिया के लिए खेलते हुए मैक्‍सवेल को कलाई में चोट लगी और उन्‍हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।

मैच के दौरान मैक्सवेल की कलाई टूटी

विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के मैच में मैक्सवेल स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे। तभी बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर गेंद उनकी ओर गई। ये कैच तो नहीं था पर उसे फील्ड करने के चक्कर में गेंद मैक्सवेल की कलाई पर जोर से लगी।

इस चोट के मारे उन्होंने वहीं पर अपनी कलाई को पकड़ लिया। वो दर्द से कराहते दिखे। वीडियो में दिख रहा है कि वह अपनी कलाई पकड़कर बाहर जाते दिख रहे हैं।

मैक्‍सवेल(maxwell) की देख रेख टीम के मेडिकल स्‍टाफ(medical staff) ने की, लेकिन उन्‍हें दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी की अनुमति नहीं मिली। ग्‍लेन मैक्‍सवेल का स्‍कैन कराया गया, जिसमें कोई फ्रैक्‍चर(fracture) नहीं निकला है। क्रिकेट विक्‍टोरिया के प्रवक्‍ता ने इसकी पुष्टि की। ऐसे में 17 मार्च से शुरू हो रही वन डे सीरीज में उनके खेलने पर संशय है।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test match: तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

मैक्सवेल बल्ले से भी रहे फ्लॉप

  • बता दें कि मैक्सवेल ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अक्टूबर 2019 के बाद खेलने उतरे हैं।
  • 4 साल के लंबे अंतराल के बाद जब वो खेलने उतरे तो उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी।
  • लेकिन विक्टोरिया के लिए पहली इनिंग में वो सिर्फ 5 रन बनाकर LBW हो गए।

इसे भी पढ़ें – विराट के हाथ से फिसली थी गेंद तो पंत बन गये थे सुपरमैन उड़कर लपक लिया था कैच, वीडियो देख रह जाओगे दंग

Exit mobile version