Home News IND VS AUS: Big News! Todd Murphy ने ढाया कहर टीम इंडिया...

IND VS AUS: Big News! Todd Murphy ने ढाया कहर टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाकर तोड़ डाला 66 साल पुराना तगड़ा रिकॉर्ड

0
IND VS AUS: Big News! Todd Murphy ने ढाया कहर टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाकर तोड़ डाला 66 साल पुराना तगड़ा रिकॉर्ड

IND vs AUS 1st Test Match: Todd Murphy ने ढाया कहर टीम इंडिया के 5 विकेट चटकाकर तोड़ डाला 66 साल पुराना तगड़ा रिकॉर्ड आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है।

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले 22 साल के युवा स्पिनर टॉड मर्फी ने 5 विकेट लेकर 66 साल पुराना एक अनोखा रिकॉर्ड तोड़ा है। भारत के खिलाफ टॉप 4 बल्लेबाजों को आउट करने वाले टॉड मर्फी दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – Big News! Virat Kohli ने कर दी बच्चों वाली गलतियाँ, छोड़ दिया स्टीव स्मिथ का कैच, फैंस हुए गुस्से से लाल, देखें वीडियो

आइए जानते हैं कि आखिर क्या है 66 साल पुराना ये अनोखा रिकॉर्ड, जिसे तोड़कर टॉड मर्फी ने कमाल किया है। दरअसल, मर्फी ने भारतीय पारी के पहले चार विकेट चटकाए हैं।

ऐसा करके वह अपने देश के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं, जिसने डेब्यू मैच में विरोधी टीम के पहले 4 खिलाड़ियों को आउट किया है।

मर्फी ने 66 साल बाद तोड़ा ये अनोखा रिकॉर्ड

टॉड मर्फी से पहले 1902 में जैक सॉन्डर्स और 1957 में इयान मैकिफ ये कमाल कर चुके हैं। दोनों ने 4-4 विकेट लिए थे।

इसके बाद से ही इस रिकॉर्ड को कोई गेंदबाज तोड़ नहीं पाया था, लेकिन 66 साल बाद मर्फी 2023 में भारत के खिलाफ इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। खास बात ये है कि ऐसा करने वाले वह पहले स्पिन गेंजबाज भी बन गए हैं।

डेब्यू टेस्ट में विपक्षी टीम के शुरुआती 4 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

1892 – बॉब मैकलियोड
1902 – जैक सॉन्डर्स (4)
1957 – इयान मैकिफ (4)
2023 – टॉड मर्फी (5*)

मर्फी ने इन खिलाड़ियों को आउट किया

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टॉड मर्फी ने कमाल किया।

उन्होंने खबर लिखे जाने तक 31 ओवर फेंके और 78 रन देकर 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 ओवर मेडन भी डाले। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और श्रीकर भरत को आउट किया।

इसे भी पढ़ें – क्रिकेट के भगवान Sachin Tendulkar ने भारत की मजबूत स्थिति का श्रेय सूर्यकुमार, विराट कोहली को नहीं RRR को बताया टीम का स्तम्भ

Exit mobile version