IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया(India and Australia) के बीच इंदौर टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने शानदार वापसी की है, तेज गेंदबाज उमेश यादव की रफ्तार और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी(Umesh Yadav’s speed and Ravichandran Ashwin’s spin) ने ऑस्ट्रेलिया के घुटने टिकवा दिए हैं, एक बार फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी ढ़ेर होती हुई नजर आई है, जहां कल पहले दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने केवल 4 विकेट खोकर 156 रन बोर्ड पर लगा दिए थे और उनकी बढ़त 47 रनों की हो चुकी थी.
वहीं पर आज दूसरे दिन पहले सत्र में ही रोहित एंड कंपनी ने वापसी का बिगुल फूंक दिया है, हालांकि दिन की पहली सफलता हासिल करने के लिए इंडियन टीम को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा इस बीच हैंडपंप और कैमरन ग्रीन ने पांचवे विकेट के लिए 40 रन और जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया था.
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: हार के बावजूद टीम इंडिया को मिली खुश कर देने वाली खबर, यहाँ जानिए भारत WTC के फाइनल में पहुंचेगा या नहीं
लेकिन जैसे ही अश्विन ने हैंड्सकॉम्ब को चलता किया वहां से ऑस्ट्रेलियाई पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और इसी दौरान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आकर अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया, उमेश एक्सप्रेस ने एक बेहतरीन और यादगार स्पेल डालकर एक नया कीर्तिमान भी अपने नाम किया है.
Picture of the day: Umesh Yadav at its best.#INDvsAUSTest #BorderGavaskarTrophy2023 #UmeshYadav pic.twitter.com/jGCAg4v6bh
— Kshitiz Bhardwaj (@kshitiz184507) March 2, 2023
तेज गेंदबाज ने handscomb के आउट होने के फौरन बाद पहले कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया और इसके बाद घातक गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए उमेश ने एक के बाद एक नैथन लायन और मिचेल स्टार्क के stumps ही उखाड़ फेंके.
इसे भी पढ़ें – आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आश्विन की गेंद पर खड़े-खड़े लगाया छक्का, छक्का देख आश्विन के उड़े होश, देखें वायरल वीडियो
इसी के साथ सीरीज में पहली बार खेल रहे उमेश यादव ने पहली ही पारी में 5 ओवर में केवल 12 रन देकर तीन विकेट झटक लिए और भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले वह पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.. उमेश ने यह नई उपलब्धि अपने 55वे टेस्ट मैच में हासिल किया है.
आपको बता दें उमेश यादव से पहले भारत में 100 टेस्ट विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में पूर्व भारतीय ऑल राउंडर कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और इशांत शर्मा जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है.
What a peach from Umesh Yadav to reach 100 Test wickets at home.
An absolute gun pacer at home! pic.twitter.com/rG6EkP8Un4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 2, 2023
और अब इंदौर में उमेश यादव ने भी इस सूची में अपना नाम शामिल करवा लिया है उनकी खतरनाक गेंदबाजी और रविचंद्रन अश्विन की साझेदारी ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ कर रख दी, 186 पर 5 पर ऑस्ट्रेलिया ने अपने बचे हुए 5 व्यक्ति केवल 11 रनों के अंदर गंवा दिए और भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 197 रनों पर ही ढेर करते हुए मुकाबले में जबरदस्त वापसी भी कर ली.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद हो गया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान, ये खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी