Home Sports IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर रच दिया...

IND vs AUS : जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर रच दिया इतिहास, दिग्गजों के टूटे रिकॉर्ड

0
Jasprit Bumrah created history by taking 5 wickets

IND vs AUS, Border Gavaskar Trophy 2024:  जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले मैच में पांच विकेट झटककर कंगारू टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जैसे ही अपने पांच विकेट पूरे किए, वैसे ही वो सेना देशों (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड) में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए।

कपिल देव की बराबरी

भारतीय तेज गेंदबाज ने यहां महान कपिल देव की बराबरी की। अब दोनों खिलाड़ियों के नाम सेना देशों में आठ बार फाइव विकेट हॉल का रिकॉर्ड है। बुमराह ने पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली ही गेंद पर कंगारू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। कैरी ने इस मैच में 31 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। बुमराह ने कैरी के अलावा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्विनी, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ और कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस का भी विकेट लिया।

बुमराह बने ऐसा करने वाले एकमात्र गेंदबाज

बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू आउट किया। स्मिथ यहां खाता भी नहीं खोल सके। इसके साथ ही बुमराह स्मिथ को गोल्डन डक पर आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए। स्मिथ अपने करियर में सिर्फ दो बार ही गोल्डन हुए। इससे पहले उन्हें 2014 में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने गोल्डन डक पर आउट किया था।

बुमराह की कप्तानी का कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में बुमराह के पास कप्तानी का जिम्मा है। बुमराह इस मैच से पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी एक टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं, जहां टीम को हार झेलनी पड़ी थी। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की पिछली दो सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। 30 साल के बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में इस मैच से पहले सात टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 21.25 की औसत से 32 विकेट झटके।

Read Also:

Exit mobile version