Home Sports IND vs AUS, Jasprit Bumrah bowling : महारिकॉर्ड! बुमराह की एकतरफा गेंदबाजी...

IND vs AUS, Jasprit Bumrah bowling : महारिकॉर्ड! बुमराह की एकतरफा गेंदबाजी चटकाये 6 विकेट, देखें वीडियो

0
IND vs AUS, Jasprit Bumrah bowling

IND vs AUS, Jasprit Bumrah bowling : महारिकॉर्ड! बुमराह की एकतरफा गेंदबाजी चटकाये 6 विकेट बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया है और पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए हैं। उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिल पाया। इसी वजह से वह मैच में अकेले पड़ गए। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका स्पैल तो किसी तरह से निकाल लिया, लेकिन बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ खूब रन बनाए। आइये जानते हैं कैसे बुमराह ने कैसे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का बनाया तमाशा।

महारिकॉर्ड! बुमराह की एकतरफा गेंदबाजी चटकाये 6 विकेट

बूम-बूम बुमराह का चमत्कार आस्ट्रेलियाई धरती पर रचा इतिहास ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय गेंदबाज। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अपना 12वां पांच विकेट हासिल करके इतिहास रच दिया। इस मैच में कुल 6 विकेट हासिल किए, इसी के साथ उन्होंने कई और रिकॉर्ड भी कायम कर दिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने अच्छा प्रदर्शन किया। और पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए, उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ न मिलने के बावजूद कंगारू बल्लेबाज बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उनका स्पैल तो किसी तरह से निकाल लिया, लेकिन बाकी के गेंदबाजों के खिलाफ खूब पिटाई कर रनों का अम्बार लगा दिया।


बुमराह का नंबर वन पर पहुंचना बांकी, कपिल देव अभी भी नंबर वन पर कायम। जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 76 रन दिए और उन्होंने 6 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में उनका ये 12वां पांच विकेट हासिल कर लिया है। बेहतरीन गेंदबाजी से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने हैं। उनके पहले कपिल देव ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 51 टेस्ट विकेट ले चुके हैं।

आइये जानते हैं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज कौन हैं और वो किस नंबर पर काबिज हैं।

  • नंबर 1 पर कपिल देव हैं जिन्होंने 51 विकेट हासिल किये हैं। और दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 50 विकेट हासिल किये हैं।
  • तीसरे नंबर पर अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 49 विकेट हासिल किये हैं। चौथे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं जिन्होंने 40 विकेट हासिल किये हैं।
  • पांचवे नंबर पर बिशन सिंह बेदी हैं जिन्होंने 35 विकेट हासिल किये हैं।

बुमराह ने की रविचंद्रन अश्विन की बराबरी। जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ समय से बहुत ही अच्छा खेल दिखा रहे हैं और टीम इंडिया के लिए संकटमोचन साबित हुए हैं। अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 25 में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। और रविचंद्रन अश्विन की बराबरी कर ली है। बुमराह ने W T C 2023 और 25 में कुल 63 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अश्विन ने भी इतने ही विकेट चटकाए हैं।

आइये जानते हैं W T C 2023 और 25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं। जसप्रीत बुमराह ने 63 विकेट लिए हैं तो वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी 63 विकेट ही हासिल किये हैं। जबकि मिचेल स्टार्क अभी तक 61 विकेट ही हासिल कर पाये हैं। वहीं पैट कमिंस ने 58 विकेट चटकाए हैं जबकि जोश हेजलवुड ने सिर्फ 57 विकेट ही चटकाए हैं।

और पढ़ें – 

Exit mobile version