IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा तीसरे वनडे मैच में तोड़ सकते हैं क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा।
IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के प्रतिष्ठित एमए चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं जिनके पास एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।
सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे रोहित, करना होगा ये काम
दरअससल एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 1987 में खेला गया था। स्टेडियम का इतिहास काफी लंबा है और इसमें कई खिलाड़ियों ने अपना नाम जोड़ा है। इस मैदान पर वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान एम एस धोनी के पास है। उन्होंने इसमें 6 मैचों में 401 रन बनाए हैं।
इस लिस्ट में सांतवे नंबर पर गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 6 मैच में 190 रन बनाए हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित 110 रनों के साथ इसमें 21वें नंबर पर हैं। अगर वे तीसरे वनडे में 80 से ज्यादा रन बना लेते हैं तो तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे।
Most Runs as MA Chidambaram Stadium:
1. महेंद्र सिंह धोनी – 401
2. विराट कोहली- 283
3. युवराज सिंह – 257
4. ग्रीम मार्श – 246
5. एबी डी विलियर्स – 220
6. सईद अनवर – 194
7. सचिन तेंदुलकर – 190