Home News India vs Australia Test Series : 10 साल पुराना टीम इंडिया का...

India vs Australia Test Series : 10 साल पुराना टीम इंडिया का धांसू रिकॉर्ड देख, बौखलाए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोले अब तो टीम इंडिया को हराना बिलकुल नामुमकिन

0
India vs Australia Test Series : 10 साल पुराना टीम इंडिया का धांसू रिकॉर्ड देख, बौखलाए आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बोले अब तो टीम इंडिया को हराना बिलकुल नामुमकिन

India vs Australia: भारतीय टीम पिछले 10 सालों से घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. घर पर टीम इंडिया का धांसू रिकॉर्ड है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में की सीरीज में दो भारतीय स्पिनर कहर बरपा सकते हैं.

India vs Australia Test Series: चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत आ चुकी है. भारतीय टीम टेस्ट मैचों में घर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करती है. टीम इंडिया का घर में बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है, दुनिया की दूसरी टीमें भारत के आगे घर में नहीं टिकती हैं. पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. आइए जानते हैं, इसके बारे में.

इसे भी पढ़ें- Big Latest News! ईशान किशन नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये धाकड़ खिलाड़ी कर सकता है टीम इंडिया की तरफ से विकेटकीपरिंग , रोहित शर्मा ने कर दिया फैसला

घर में जीत चुके है लगातार 15 सीरीज

टीम इंडिया ने घर पर आखिरी टेस्ट सीरीज साल 2012 में हारी थी. तब भारत को इंग्लैंड ने 2-1 से शिकस्त दी थी और तब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. तब से लेकर अब तक टीम इंडिया ने घर पर लगातार 15 सीरीज जीती हैं. भारत ने इन 15 में से 9 सीरीज में तो विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है. दुनिया में ऐसा दूसरी टीमें नहीं कर पाई हैं. ये 15 सीरीज भारत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ जीती हैं.

पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा जीत

भारत ने पिछले 10 सालों (2013-2023) में घर में 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 34 में जीत दर्ज की है और सिर्फ दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इन 10 सालों में भारत का जीत प्रतिशत 80.95% रहा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 1998 से 2007 तक 10 साल के पीरियड में अपने घर में 79.66% टेस्ट मैचों में जीत हासिल की थी. उन्होंने इस दौरान 59 टेस्ट खेले और 47 में जीत दर्ज की.

टीम इंडिया के स्पिनर्स रहे पूरी तरह हावी

भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं. इन पिचों पर पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया है. ये दोनों ही खिलाड़ी स्पिन के बड़े महारथी हैं और चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. पिछले 10 सालों में रविचंद्रन अश्विन ने भारत की धरती पर 42 मैचों में 258 विकेट झटके हैं. वहीं, जडेजा ने 35 मैचों में 169 विकेट चटकाए हैं.

इसे भी पढ़ें- Amazon महालूट ऑफर ! सिर्फ 7,499 में खरीदें Smart LED TV, जानिए कैसे, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version