IND vs AUS: श्रेयस अय्यर का टेस्ट सीरीज से बाहर होने बाद वनडे सीरीज से भी लगभग बाहर होना तय आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के चौथे और आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं।
मुकाबले के तीसरे दिन अय्यर ने पीठ में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उनका स्कैन किया गया था। अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आईं हैं, जिनमें कहा गया है कि अय्यर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: अक्षर पटेल ने विराट कोहली को लेकर दिया चौकाने वाले बयान, जानकर शॉक्ड हुए फैंस
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 28 साल के श्रेयस अय्यर की चोट पर अपडेट देते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर इस टेस्ट में आगे हिस्सा नहीं लेंगे और उनके भविष्य को लेकर एक्सपर्ट्स की राय ली जाएगी।
आपको बता दें कि अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मुकाबले में भी पीठ दर्द के चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे। अब उनकी यह चोट एक बार फिर उबर गई है और आगामी विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर पैनी नजर बनाए रखेगी।
बताया जा रहा है कि आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर को वर्कलोड मैनेज करने के लिए कुछ मैचों से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स के मुश्किलें सकती हैं, क्योंकि श्रेयस आईपीएल में केकेआर के कप्तान हैं।
इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price 13 March: सोना-चांदी खरीदारों की हुई बल्ले-बल्ले , फिर अचानक गिरे 3200 रुपये से ज्यादा भाव