NZ vs SL WTC Final: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का अंतिम मुकाबला ड्रॉ की तरह बढ़ता नजर आ रहा है। मगर इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ी खुशखबरी मिली है।
न्यूजीलैंड (New Zealand) और श्रीलंका (Sri lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला गया, जिसे कीवियों ने मैच की अंतिम गेंद पर जीत लिया और भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल का टिकट पक्का कर दिया।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: श्रेयस अय्यर का टेस्ट सीरीज से बाहर होने बाद वनडे सीरीज से भी लगभग बाहर होना तय, वजह जानकर फैंस हुए हैरान
अगर श्रीलंका यह मुकाबला जीत लेता, तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की रेस में बना रहता, लेकिन वे न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाए। अब दोनों देशों के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
मुकाबले की बात करें, तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 355 रन बनाए थे, जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए। श्रीलंका दूसरी पारी में 302 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस तरह से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का टारगेट मिला। 90 रन तक पहुंचते-पहुंचते न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS ODI : वनडे सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को लगा जोरदार झटका, खतरनाक बल्लेबाज हुआ टीम से बाहर
ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका मैच जीत जाएगा, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और डेरेल मिचेल ने पारी को संभाला। हालांकि मिचेल 81 (86) रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन विलियमसन अंत तक टिके रहे और शतकीय पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच आखिरी गेंद पर जीत दिलाई। उन्होंने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 121 (194) रन बनाए।
आपको बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इसके अलावा 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: अक्षर पटेल ने विराट कोहली को लेकर दिया चौकाने वाले बयान, जानकर शॉक्ड हुए फैंस