Home News Ind Vs Aus Test Match: रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने...

Ind Vs Aus Test Match: रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर आस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा, जडेजा ने इस दिग्गज खिलाड़ी का तोड़ा रिकॉर्ड

0

Ind Vs Aus Test Match: रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने दिल्ली टेस्ट में फिर कहर बरपाया. दोनों ने इस मैच में बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की. दिल्ली टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय स्पिनर्स का कमाल देखने को मिला.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन यह उसके लिए गलत साबित हुआ.

इसे भी पढ़ें – Hair Care Tips: हेयर फॉल जैसी समस्या से पाना है पाना है छुटकारा, तो इन चीजों को खाना आज ही बंद कर दें

क्योंकि रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाया और ऑस्ट्रेलिया फ्लॉप हो गया.

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे किए, वहीं रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे किए. दोनों का यह रिकॉर्ड काफी स्पेशल है. खासकर तब जब यह टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहा है.

रविचंद्रन अश्विन के नाम खास रिकॉर्ड

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने एक और रिकॉर्ड बनाया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं, ऐसा करने वाले वह दूसरे भारतीय बॉलर बने हैं.

भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है.

India बनाम ऑस्ट्रेलिया-

• अनिल कुंबले- 20 टेस्ट, 111 विकेट, 30.32 औसत
• रविचंद्रन अश्विन- 20 टेस्ट, 100 विकेट, 29.38 औसत
• हरभजन सिंह- 18 टेस्ट, 95 विकेट, 29.95 औसत

रवींद्र जडेजा ने इमरान खान को पछाड़ा

रॉकस्टार रवींद्र जडेजा ने भी इस टेस्ट मैच में बड़ा कमाल किया, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे कर लिए हैं. उनके नाम टेस्ट में 2500 रन और 250 विकेट हैं, टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैच में ऐसा करने वाले रवींद्र जडेजा अब दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

इयान बॉथम ने 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रवींद्र जडेजा को 62 मैच लगे हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने ऐसा 64 मैच में किया था.

  • दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी.
  • टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने बॉलिंग की शुरुआत की थी, लेकिन बाद में स्पिन अटैक ने मोर्चा संभाल लिया.
  • भारत चार टेस्ट मैच की इस सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रहा है.

इसे भी पढ़ें – अश्विन ने एक बार फिर चटका डाला एलेक्स कैरी(Alex Carey) का विकेट , विराट ने फिर नहीं दोहराई बच्चों वाली गलतियां, लपक लिया कैच, देखें वीडियो

Exit mobile version