Home News IND vs AUS Test Match: क्या सूर्यकुमार यादव होने वाले ऑस्ट्रलिया के...

IND vs AUS Test Match: क्या सूर्यकुमार यादव होने वाले ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं? जानिए SKY की जुबानी

0
IND vs AUS Test Match: क्या सूर्यकुमार यादव होने वाले ऑस्ट्रलिया के खिलाफ टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं? जानिए SKY की जुबानी

IND vs AUS T20I: सूर्यकुमार यादव टी-20 और वनडे में धमाल मचा चुके हैं, लेकिन अब तक उनका टेस्ट में डेब्यू नहीं हुआ है। SKY को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि सूर्या को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिसके संकेत उन्होंने खुद दिए हैं।

श्रेयस अय्यर हैं चोटिल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। भारतीय टीम नागपुर में अभ्यास में भी जुट गई है। लेकिन पहले टेस्ट मैच में चोट की वजह से श्रेयस अय्यर बाहर हो गए। ऐसे में चौथे नंबर पर सूर्या को मौका मिल सकता है। क्योंकि सूर्या टी-20 और वनडे में भी लगभग चौथे नंबर पर ही खेलते हैं।

इसे भी पढ़ें – Shaheen Afridi Wedding 2023: शाहीन अफरीदी की शादी तो बाबर आजम सहित अन्य खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाये, वीडियो देख कहोगे “वाह भाई वाह” शादी बधाई हो

SKY ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

सूर्यकुमार यादव ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह रेड बॉल लिए देखे जा सकते हैं, ऐसे में इस बात के संकेत लग रहे हैं कि सूर्या ने टेस्ट में डेब्यू करने की तैयारी कर ली है। सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी से तो इसी बात के संकेत लगाए जा रहे हैं। क्योंकि सूर्या ने जो पोस्ट की है उसमें केवल इतना लिखा है कि हैलो दोस्तों…जिससे उनके फैंस मान रहे हैं कि वनडे और टी-20 के बाद सूर्यकुमार यादव का जलवा टेस्ट मैचों में भी देखने को मिलेगा।

सूर्यकुमार यादव टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज के रूप में जाने जाते है

बता दें कि सूर्यकुमार यादव टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं। पिछले एक साल से वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं, सूर्या ने टी-20 मैचों में तीन शतक भी लगाए हैं। जिसके बाद से ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी मौका दिए जाने की चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि सूर्या ने रणजी ट्रॉफी में भी दो मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 74.33 की औसत से 233 रन बनाए हैं। ऐसे में अब उन्हें अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है।

इसे भी पढ़ें – WPL Schedule 2023: “इंतजार हुआ ख़त्म”, इस दिन शुरू होंगे वुमन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले, “पहला मैच इन दो टीमों के बीच होगा”

Exit mobile version