Home News IND vs AUS: इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर हुआ ख़त्म कप्तान रोहित-कोच...

IND vs AUS: इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर हुआ ख़त्म कप्तान रोहित-कोच द्रविड़ बने रास्ते का रोड़ा नहीं खेल पायेगा चौथा टेस्ट मैच

0
IND vs AUS: इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर हुआ ख़त्म कप्तान रोहित-कोच द्रविड़ बने रास्ते का रोड़ा नहीं खेल पायेगा चौथा टेस्ट मैच

IND vs AUS 4th Test: इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. अभी तक तीनों ही मैच 3-3 दिन मे खत्म हो गए थे. अब अहमदाबाद में सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा.

IND vs AUS 4th Test Playing 11: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 9 मार्च से खेलने उतरेगी. इस मुकाबले को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं. इस बीच प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद है. भारतीय टीम मैनेजमेंट वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते प्लेइंग-11 को बदल सकता है.

इसे भी पढ़ें – WPL 2023: क्या आप जानते हैं WPL 2023 की 10 सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं? और किस टीम का हिस्सा हैं

चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से शुरू होगा(The fourth Test match will start from March 9)

अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मार्च से सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पिछले टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. दिलचस्प है कि अभी तक तीनों ही मैच 3-3 दिन मे खत्म हो गए थे. इंदौर की पिच को लेकर भी सवाल उठे और आईसीसी ने इसे डिमेरिट अंक भी दिए हैं.

मोहम्मद शमी की होगी प्लेइंग-11 में वापसी

अब माना जा रहा है कि सीनियर पेसर मोहम्मद शमी को चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह दी जा सकती है. शमी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट से आराम दिया गया था. टीम मैनेजमेंट ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से आईपीएल (IPL) के ज्यादातर मैचों को खेलने वाले और वनडे वर्ल्ड कप की योजना में शामिल पेसर के वर्कलोड मैनेजमेंट की योजना बनाई है. शमी शुरुआती दो टेस्ट खेले थे और वह वनडे टीम का भी हिस्सा हैं.

इसे भी पढ़ें – ICC के इस फैसले से रोहित के उड़े होश, देखना पड़ सकता है टीम से बाहर का रास्ता, ICC ने कर दिया साफ

ये खिलाड़ी होगा टीम से बाहर?

इंदौर टेस्ट के लिए टीम में शमी की जगह पेसर उमेश यादव को शामिल किया गया था. उनके अलावा मोहम्मद सिराज भी टीम का हिस्सा रहे. शुरुआती तीन टेस्ट में सिराज ने सिर्फ 24 ओवर गेंदबाजी की और 17 से 22 मार्च तक खेले जाने वाले तीनों वनडे में उनके प्लेइंग-11 में शामिल रहने की संभावना है.

ऐसे में सिराज को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट में आराम दिया जा सकता है. शमी इस सीरीज में अब तक सबसे बेहतर तेज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने दो मैचों में 30 ओवर गेंदबाजी की है और 7 विकेट चटकाए हैं.

रिवर्स स्विंग से कंगारू बल्लेबाज खायेंगे मात

मोटेरा की सूखी पिच पर टीम को शमी की ज्यादा जरूरत होगी. इसका कारण पिच है. ऐसी पिच रिवर्स स्विंग के लिए अनुकूल हो सकती है. भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उसे अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच को जीतना होगा.

अहमदाबाद में पिछली बार कोविड-19 महामारी के दौरान 2 टेस्ट मैच खेले गये थे. यह दोनों मैच डे-नाइट फॉर्मेट के थे और ये मुकाबले दो दिनों के अंदर खत्म हो गए थे.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test: शर्मनाक हार पर भड़के भारतीय दिग्गज, तो विदेशियों ने भारतीय खिलाड़ियों का उड़ाया मजाक

Exit mobile version