IND vs AUS 4th test match: टीम इंडिया में हो गयी गोली के रफ़्तार से फेंकने वाले गेंदबाज की वापसी, आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का क्रीज पे खड़ा होना हो जायेगा मुश्किल आपको बता दें कि, इस अहम मैच में सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज Mohammed Shami को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट भले ही टीम इंडिया के पक्ष में न रहा हो, लेकिन भारतीय टीम 9 मार्च से अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट को लेकर तैयारी कर चुकी है। इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना लेगी।
इसे भी पढ़ें – टीम इंडिया नहीं ऑस्ट्रेलिया बनेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल राह हो गयी पक्की, जानकर गुस्से से लाल हुए भारतीय फैंस
इस अहम मैच में सबसे वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है। इंदौर मैच के दौरान उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत बाहर बैठाया गया था। भारतीय टीम प्रबंधन ने मेडिकल स्टाफ के परामर्श से तेज गेंदबाजों को बाहर करने का फैसला लिया था।
उन्हें आगे आईपीएल के बाद वनडे विश्व कप भी खेलना है। तीसरे मैच में शमी की जगह उमेश यादव को मोहम्मद सिराज के बाद दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में शामिल किया गया था।
Australia win the Third Test by 9 wickets. #TeamIndia 🇮🇳 will aim to bounce back in the fourth and final #INDvAUS Test at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad 👍🏻👍🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/t0IGbs2qyj @mastercardindia pic.twitter.com/M7acVTo7ch
— BCCI (@BCCI) March 3, 2023
दोनों टीमों में सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं शमी
शमी दोनों टीमों में सबसे अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 30 से अधिक ओवरों में सात विकेट लिए हैं। मोटेरा की सूखी पिच पर टीम इंडिया को उनकी जरूरत होगी। ये पिच रिवर्स स्विंग को मदद कर सकती है। भारत वर्तमान में चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है।
सामान्य पिच तैयार कर रहे हैं क्यूरेटर
चौथे टेस्ट की पिच के बारे में राज्य संघ के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ”हमें भारतीय टीम प्रबंधन से कोई निर्देश नहीं मिला है। हमारे स्थानीय क्यूरेटर सामान्य ट्रैक तैयार कर रहे हैं जैसा कि हमने पूरे सत्र में किया है।
” उन्होंने कहा,
“दरअसल, यहां जनवरी में आखिरी रणजी मैच में रेलवे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 प्लस का स्कोर बनाया था और गुजरात ने पारी की हार के बावजूद दोनों पारियों में 200 प्लस का स्कोर बनाया। इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा।”
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: क्या आप जानते हैं WPL 2023 की 10 सबसे महंगी खिलाड़ी कौन हैं? और किस टीम का हिस्सा हैं