Home News IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया की जीत के हीरो...

IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने ये खतरनाक खिलाड़ी, कंगारू टीम को दिया तगड़ा झटका

0
IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया की जीत के हीरो बने ये खतरनाक खिलाड़ी, कंगारू टीम को दिया तगड़ा झटका

IND vs AUS 1st ODI Match: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम(Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 188 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 189 रनों के टारगेट को 5 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया. इस मैच में 5 खिलाड़ी टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे. केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से इस मैच में एक मैच विनिंग पारी देखने को मिली. उन्होंने 91 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 75 रन बनाए. 

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 1st match: जडेजा ने असंभव कैच को बनाया सम्भव, उड़कर लपक लिया कैच, जड़ेजा को उड़ता देख कंगारू बल्लेबाज की टंग गयी आँखे, देखें वीडियो

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी ने इस मैच में अपनी तेजी गेंदबाजी के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ से कंगारुओं को जमकर तंग किया. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मैच में 6 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन खर्च किए और 3 विकेट अपने नाम किए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की इकॉनमी इस मैच में केवल 2.83 की ही रही.

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी इस मैच में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल प्रदर्शन किया. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले गेंदबाजी करते हुए 9 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं, टीम के लिए एक अहम पारी खेलते हुए 69 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए.

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी इस मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 5.4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 29 रन दिए और 3 विकेट अपने नाम किए.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

इस मैच में टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी ऑलराउंड खेल दिखाया. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में 5 ओवर गेंदबाजी की और 29 रन देकर एक विकेट हासिल किया. वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 31 गेंदों पर 25 रन की पारी भी खेली.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने अपनी खूंखार गेंदबाजी से, कंगारू बल्लेबाजों को किया ध्वस्त

Exit mobile version