Sunday, October 6, 2024
HomeNewsIND vs AUS: "यह बुरा दौर है, जो निकल जाएगा-" , Suryakumar...

IND vs AUS: “यह बुरा दौर है, जो निकल जाएगा-” , Suryakumar Yadav के प्रशसंक बने गौतम गंभीर, आलोचना करने वालों के मुँह पे लगाया तमाचा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली। टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव तीनो वनडे में शून्य पर आउट हुए। इस खराब प्रदर्शन के चलते सूर्या की आलोचना हो रही है और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग तक उठने लगी, इसी बीच टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे गौतम गंभीर ने उनके बचाव में उतरे हैं। नीचे पढ़िए गंभीर ने क्या कहा?

यह बुरा दौर है, जो निकल जाएगा- गंभीर || This is a bad phase, which will pass – Gambhir

भारतीय टीम के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि टइन तीन पारियों से सूर्या के फॉर्म का आकलन नहीं किया जा सकता, यह सिर्फ बुरा दौर है, जो निकल जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव को लेकर रोहित शर्मा किया चौकांने वाला खुलासा? नहीं मिलेगा आईपीएल में खेलने का मौका

गौतर गंभीर ने किया सूर्या का समर्थन || Gautar Gambhir supported Surya

गौतर गंभीर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सूर्यकुमार यादव का समर्थन किया। उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान अपने बुरे दौर को याद किया। गंभीर ने कहा कि ‘साल 2014 में जब मैं आईपीएल खेल रहा था, तब मैं लगातार तीन बार 0 पर आउट हुआ था और मीडिया इसे मेरी फॉर्म से जोड़ रहा था, तब भी मैंने यही कहा था कि इन 0 से मेरी फॉर्म का लेना देना कुछ नहीं है, क्योंकि मैंने इन 3 पारियों में सिर्फ 5 ही बॉल खेली हैं।’

फिर से रन बनाते दिखेंगे सूर्यकुमार यादव- गंभीर || Suryakumar Yadav will be seen scoring runs again – Gambhir

गंभीर ने आगे कहा कि फॉर्म का लेना-देना तब होता है जब कोई बल्लेबाज 35-40 बॉल खेल चुका हो और उसके रन नहीं बन रहे हों, ऐसा ही सूर्यकुमार यादव के साथ यहां है, वह भले पहली-पहली गेंद पर आउट हुए हैं, लेकिन इससे वह खराब फॉर्म में कतई नहीं है। यह सिर्फ दो तीन बॉल की बात है, जब एक बार पिच पर जाकर वह दो तीन बॉल अपने बैट से मिडल करेंगे तो वह फिर से रन बनाते दिखाई देंगे’।

इसे भी पढ़ें – अगर आप भी करते हैं ऑनलाइन पेमेंट तो हों जायें सावधान, Online Electricity Bill पे समय अचानक अकाउंट से कट गए 7 लाख रुपये, जानिए क्या है नया स्कैम

तीनों वनडे में शून्य पर आउट हुए सूर्यकुमार यादव || Suryakumar Yadav out for zero in all three ODIs

आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। 360 डिग्री बैटिंग करने वाला यह स्टार प्लेयर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुछ नहीं कर पाया। वह सीरीज में लगातार तीन बार 0 पर आउट हुए। इन तीनों पारियों में वह पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। शुरुआती 2 मैचों में उन्हें मिचेल स्टार्क ने LBW किया फिर आखिरी और निर्णायक मुकाबले में एश्टन एगर ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसे भी पढ़ें – Ind vs AUS: Big News! विराट कोहली को मैच के दौरान स्टोइनिस सीने से दिया जोरदार झटका गुस्से लाल कोहली की आँखे खुली रह गयी, वीडियो आपके भी उड़ जायेंगे होश

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments