Home News IND vs AUS: कंगारुओं के लिए काल बने विराट कोहली, लगाया ऐसा...

IND vs AUS: कंगारुओं के लिए काल बने विराट कोहली, लगाया ऐसा शॉट की दर्शक बनकर रह गए कंगारू खिलाड़ी ,देखें मजेदार वीडियो

0
IND vs AUS: कंगारुओं के लिए काल बने विराट कोहली, लगाया ऐसा शॉट की दर्शक बनकर रह गए कंगारू खिलाड़ी ,देखें मजेदार वीडियो

IND vs AUS 3rd test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। टीम इंडिया को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला उल्टा पड़ गया। टीम इंडिया पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर कहर बनकर टूटे और लंच तक भारत के 7 विकेट गिरा दिए। टीम इंडिया 26 ओवर में 84 रन बनाकर 7 बल्लेबाजों को खो चुकी है। विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए।

विराट कोहली ने भले ही 22 रनों का योगदान दिया हो, लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 2 शानदार चौके लगाए, जिस पर दर्शक झूम उठे। विराट ने Matthew Kuhnemann के खिलाफ 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर मिड विकेट ऐरिया में एक शानदार चौका लगाया, इस शॉट में इतनी खूबसूरती थी कि फील्डर को हिलने का मौका नहीं मिला और गेंद गैफ में जाकर बाउंड्री से टकरा गई।

इसे भी पढ़ें – IND VS AUS: विराट कोहली ने ‘दोहरा शतक’, लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

विराट के शॉट्स पर झूमे दर्शक

विराट कोहली ने इस चौके में कलाईयों का खेल दिखाया और शानदार टाइमिंग के साथ चौका बटोर लिया। एक तरफ जहां टीम इंडिया लगातार विकेट खो रही थी। स्टेडियम में दर्शक शांत हो गए थे। लेकिन जब विराट के बल्ले से यह चौका निकलता तो पूरे स्टैंड से शोर हुआ और दर्शकों में जोश भर गया। विराट ने 52 गेंदों का सामना किया और 22 रन बनाकर आउट हुए

टीम इंडिया प्लेइंग 11
  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल,
  • चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली,
  • श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा,
  • श्रीकर भरत (विकेटकीपर),
  • अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन,
  • उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test indore: Rohit Sharma मारना चाहते थे लम्बा छक्का, लेकिन गेंदबाज के आगे नाचते रह गए रोहित, देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11

  • उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड,
  • मारनस लाबुशेन,
  • स्टीवन स्मिथ (c),
  • पीटर हैंड्सकॉम्ब,
  • कैमरन ग्रीन,
  • एलेक्स केरी (wk),
  • मिचेल स्टार्क,
  • नाथन लियोन,
  • टॉड मर्फी,
  • मैथ्यू कुह्नमैन

इसे भी पढ़ें – Good news for Team india: न्यूजीलैंड का जीतना और इंग्लैंड का हारना टीम इंडिया के लिए साबित हुआ रामबाण, जानिए क्या है World Test Championship Points Table में टीम इंडिया की पोजीसन

Exit mobile version