Home News IND VS AUS: विराट कोहली ने ‘दोहरा शतक’, लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी...

IND VS AUS: विराट कोहली ने ‘दोहरा शतक’, लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

0
IND VS AUS: विराट कोहली ने 'दोहरा शतक', लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय IND VS AUS: विराट कोहली ने 'दोहरा शतक', लगाकर रचा इतिहास सचिन-धोनी के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

Virat Kohli Record: भारत ने दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर का स्थान सबसे अलग है। उन्हें क्रिकेट का भगवान कहा जाता है और करियर में रिकॉर्ड के बड़े पहाड़ खड़े किए हैं।

अगर मौजूदा दौर में सचिन के रिकॉर्ड्स के आस-पास कोई भारतीय खिलाड़ी पहुंच पाया है, तो वह विराट कोहली हैं। वह इस समय एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा 74 शतक लगाने वाले प्लेयर्स हैं। टीम इंडिया इस समय इंदौर पर मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में उतरते ही विराट कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – Latest Gold Price 1 March: सोना खरीदारों की चमकी किस्मत, लगातार घट रहें है सोने के दाम, यहाँ जानिए सोने चाँदी का ताजा भाव

कोहली ने भारत की धरती पर ये बड़ा काम कर रचा इतिहास

विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए साल 2008 में डेब्यू किया था। इसके बाद अपने शानदार प्रदर्शन के दम फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह भारतीय क्रिकेट टीम के पोस्ट ब्वॉय बन गए।

उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई शानदार पारियां खेली। इंदौर में हो रहा तीसरा टेस्ट कोहली का भारतीय धरती पर 200 इंटरनेशनल मैच है। उन्होंने अभी तक भारतीय धरती पर 199 मैचों में 10829 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक जड़े हैं। इस दौरान उनका बैटिंग एवरेज 58.22 रहा है।

सिर्फ विराट कोहली बने तीसरे भारतीय

भारत की धरती पर सिर्फ 3 इंडियन खिलाड़ियों ने ही 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले हैं। सचिन तेंदुलकर (258 मैच), महेंद्र सिंह धोनी (202 मैच) और विराट कोहली (200 मैच)। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में उतरते ही कोहली दिग्गज बल्लेबाज सचिन और धोनी के क्लब में शामिल हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए ये तीन टीमें खतरा, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से कर सकती हैं बाहर

इंदौर के मैदान पर है शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली का इंदौर के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में पहला मैच साल 2016 में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 321 से शिकस्त दी थी, इस मैच में कोहली ने तूफानी दोहरा शतक लगाया था। उन्होंने 211 रनों की पारी खेली थी।

कोहली ने इस मैदान पर 2 मैचों में कुल 228 रन बनाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

विराट कोहली ने खेली है कई मैच विनिंग पारी

विराट कोहली पिछले एक दशक से टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं। वह एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें आउट करना मुश्किल हो जाता है। उनकी क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं।

उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है। कोहली का फील्डिंग का भी कोई सानी नहीं है। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 8195 रन, 271 वनडे मैचों में 12809 और 115 टी20 मैचों में 4008 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test indore: Rohit Sharma मारना चाहते थे लम्बा छक्का, लेकिन गेंदबाज के आगे नाचते रह गए रोहित, देखें वायरल वीडियो

Exit mobile version