...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsIND VS AUS Virat Kohli catch video: विराट कोहली इस बार नहीं...

IND VS AUS Virat Kohli catch video: विराट कोहली इस बार नहीं बनना पड़ा स्पाइडर मैन, हाथ ऊपर करके लपका कैच, वीडियो देख फैंस बोले “What a catch”

IND VS AUS Virat Kohli: विराट कोहली ने इस बार नहीं की बच्चों वाली गलतियाँ, लपका ऐसा कैच फैंस बजाने लगे ताली आपको बता दें, विराट कोहली ने पहली पारी में कैचा छोड़ा था, लेकिन आज वह पहले से तैयार हो आए थे।

“इस बार विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच लपक लिया। विराट कैच लेने के बाद बेहद खुश भी नजर आए।”

विराट कोहली ने पकड़ा शानदार कैच(Virat Kohli caught a great catch)

विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर नजरे जमाई हुई थी। ऐसे में जैसे ही ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विराट कोहली की तरफ पहुंची तो विराट ने सीधा कैच लपक लिया।

विराट थोड़ा छुके और मुड़े लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। यानि इस बार कोहली ने कोई गलती नहीं की। जिससे ख्वाजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

इस प्रकार है भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

इसे भी पढ़ें – R अश्विन ने खुलेआम ‘अन्ना भैया’ को दी चेतावनी कहा- ये गलती सुधार लीजिए, वीडियो देखने बाद आपकी भी खुल जाएँगी आँखे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments