...
Saturday, March 25, 2023
HomeNewsIND VS AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया को दो बार बुरी तरह रौंदा...

IND VS AUS: भारत ने आस्ट्रेलिया को दो बार बुरी तरह रौंदा तो भारत छोड़ ऑस्ट्रेलिया भागे पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया में मचा हाहाकार

IND VS AUS: पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारत के मौजूदा दौरे पर लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को जीतने के लिए भारत पहुंची कंगारू टीम के मंसूबों पर टीम इंडिया ने पानी फेर दिया.

3 दिन के भीतर दोनों टेस्ट गंवाने के बाद कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं. नीजि कारणों का हवाला देते हुए कमिंस ने स्वदेश लौटने का फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें – Women’s T20 WC 2023: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 102 रनों से बुरी तर रौंदा, जानिए क्या है पॉइंट टेबल में न्यूजीलैंड की स्थिति

भारत दौरे पर आई कंगारू टीम को लगातार 2 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. मेहमान टीम ने दोनों टेस्ट में 3 दिन के अंदर ही सरेंडर कर दिए.

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत जारी 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

29 वर्षीय पैट कमिंस यदि तीसरे टेस्ट से पहले भारत नहीं लौटते हैं तब इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) संभाल सकते हैं.

दिल्ली टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बतौर गेंदबाज कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. कमिंस ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में मिलाकर कुल 3 विकेट झटके.

पिछले सप्ताह स्विप्सन लौट गए थे ऑस्ट्रेलिया

पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर मिचेल स्विप्सन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए थे. स्विप्सन की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में क्वींसलैंड के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमन को जगह मिली थी. स्विप्सन के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड से जुड़ने की उम्मीद है.

पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों की सराहना की

दूसरा टेस्ट हारने के बाद पैट कमिंस ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर सराहना की थी. उन्होंने कहा कि फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर बैटिंग आसान नहीं थी लेकिन कुछ खिलाड़ी अपने लक्ष्य से भटक गए.

कमिंस ने माना कि स्वीप शॉट का जो तरीका ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने अपनाया वो उन्हें ले डूबा. क्योंकि कंगारू बैटर इसके लिए नहीं जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 2nd Test match: सीरीज छोड़ ऑस्ट्रेलिया भागे कप्तान पैट कमिंस, बोले भारत को हराना मेरे बस की बात नहीं

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments