“वाह क्या फील्डिंग है”, रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर कंगारुओं के उड़ाये होश आपको बता दें कि, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। भारतीय टीम 33.2 ओवर में महज 109 रन बनाकर ढेर हो गई।
टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने महज 22 रनों की पारी खेली। वहीं ओपनिंग करने उतरे कप्तान रोहित शर्मा 23 गेंदों में 3 चौके लगाकर 12 रन पर आउट हो गए। भले ही कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में नहीं चल सके, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से दंग कर दिया। ये नजारा ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले “ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड”
रोहित शर्मा ने कवर पर की शानदार फील्डिंग
रवींद्र जडेजा ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, मार्नस लाबुशेन ने इसे कवर की ओर से निकालकर रन चुराने की कोशिश की। इधर फील्डिंग पर तैनात कप्तान रोहित शर्मा हरकत में आए।
उन्होंने बॉल को रोकने के लिए तुरंत अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और एक हाथ से गेंद को रोककर उसे बाउंड्री तक जाने से रोक लिया। इस तरह कप्तान ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बचा लिए। रोहित की इस फील्डिंग को देख इंदौर का स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd test match: तीसरे टेस्ट मैच में भी जडेजा के कहर से कांपे कंगारू खिलाड़ी, उड़ गया स्टम्प देखें वीडियो
Incridible fielding by Captain Rohit Sharma 😍😍!! Fitness merchands in Mudpic.twitter.com/Hgg0fT9WAm
— Immy|| 🇮🇳 (@TotallyImro45) March 1, 2023
ऑस्ट्रेलिया ने 26 ओवर में बनाए 90 रन
इस मुकाबले में केएल राहुल की जगह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को शामिल किया गया। हालांकि वह नहीं चल सके और 21 रन बनाकर आउट हो गए। मैच के स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में 26 ओवर तक 90 रन बना लिए हैं।
उसका एक विकेट गिर चुका है। ट्रैविस हेड को रवींद्र जडेजा ने 9 रन पर आउट किया। फिलहाल भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। देखना होगा कि पहले दिन मैच में क्या मोड़ सामने आते हैं।
इसे भी पढ़ें – एमएस धोनी का ये जिगरी दोस्त आईपीएल 2023 का पूरा सीजन खेलेगा, एमएस धोनी ने कर दिया साफ