...
Monday, March 20, 2023
HomeNewsरोहित और हार्दिक पंड्या नहीं, ये खूंखार खिलाड़ी है दुनिया का सबसे...

रोहित और हार्दिक पंड्या नहीं, ये खूंखार खिलाड़ी है दुनिया का सबसे बेस्ट कप्तान, इस दिग्गज ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

Team India Best Captain: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें एक लीडर के रूप में मैच्योर होने में मदद की. फाफ डुप्लेसी ने साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में से एक करार दिया. डुप्लेसी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार 2011 से 2015 और फिर 2018 से 2021 तक हिस्सा रहे.

Team India: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें एक लीडर के रूप में मैच्योर होने में मदद की. फाफ डुप्लेसी ने साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को सर्वश्रेष्ठ रणनीतिकारों में से एक करार दिया. डुप्लेसी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का दो बार 2011 से 2015 और फिर 2018 से 2021 तक हिस्सा रहे. वह पिछले सत्र में कप्तान के रूप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से जुड़े.

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: “वाह क्या फील्डिंग है”, रोहित शर्मा ने डाइव लगाकर कंगारुओं के उड़ाये होश, वीडियो देखकर आप भी रह जाओगे दंग

रोहित नहीं, ये धुरंधर है दुनिया का बेस्ट कप्तान

डुप्लेसी ने कहा कि

जब उन्होंने महसूस किया कि वह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ या धोनी जैसे कप्तान नहीं बन सकते तो उन्होंने खुद जैसा बनने का फैसला किया. डुप्लेसी ने आरसीबी के पोडकास्ट में कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे लिए (उनके करियर के दौरान) जो वास्तव में अच्छा था, वह यह पता चलना था कि मैं एक कप्तान के रूप में ग्रीम स्मिथ नहीं बनने जा रहा हूं, मैं एक कप्तान के रूप में स्टीफन फ्लेमिंग नहीं बनने जा रहा हूं, मैं कप्तान के रूप में महेंद्र सिंह धोनी नहीं बनने जा रहा.’

डुप्लेसी ने कहा,

‘एक व्यक्ति के रूप में मैं जो हूं उसके प्रति सच्चा होने के लिए, मुझे मेरे जैसा होने की आवश्यकता है, क्योंकि यदि आप अपने जैसे नहीं हैं, तो लोग इस पर निशाना साधेंगे, शायद तब नहीं जब आप अच्छा कर रहे हों लेकिन निश्चित रूप से तब जब आप दबाव में होंगे या उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर रहे होंगे.’

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले “ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड”

दिग्गज ने बताये चौंकाने वाले नाम

डुप्लेसी ने कहा कि सीएसके के साथ अपने डेब्यू सीजन के दौरान वह न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और चेन्नई टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग के साथ काफी समय बिताते थे और बस कप्तानी को लेकर उनके दिमाग को पढ़ने की कोशिश करते थे और नेतृत्वक्षमता की बारीकियों को आत्मसात करने का प्रयास करते थे.

डेब्यू सीजन कहा,

‘मेरे पास हमेशा दिग्गज नेतृत्वकर्ताओं से सीखने का यह दृष्टिकोण था, यह (नेतृत्व) हमेशा कुछ ऐसा था जिसके बारे में मैं रोमांचित था. जब मैं शुरू में दक्षिण अफ्रीकी की टीम में आया था तो ग्रीम स्मिथ कप्तान थे. मैं ऐसा था, वाह, यह आदमी जब बोलता है तो उसकी एक अद्भुत उपस्थिति होती है और वह बोलते हुए कमरे में हावी हो जाता है.’

प्रभावशाली कप्तान हैं

डुप्लेसी ने कहा, ‘अपने करियर की शुरुआत में ही मुझे चेन्नई (सीएसके) जाने का मौका मिला. स्टीफन फ्लेमिंग खेल के महान नेतृत्वकर्ताओं में से एक हैं, जाहिर है, न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए भी. अलग पहलू यह था कि वह मानव प्रबंधक थे, एक व्यक्ति जो रिश्तों पर काम करता है.’

इसे भी पढ़ें – IND vs AUS: मैच के दौरान ही अचानक मैदान पर डांस करने लगे विराट कोहली, फैंस बोले “ये स्टेज है या क्रिकेट ग्राउंड”

उन्होंने कहा, ‘सीएसके में अपने पहले सत्र के दौरान मैं उनके (फ्लेमिंग) बगल में बैठा था और उनसे सिर्फ कप्तानी और नेतृत्व के बारे में सवाल पूछे, बस जितना हो सके उतना सीखने के लिए और फिर उससे ऊपर महेंद्र सिंह धोनी, आप जानते हैं वह खेल को रणनीतिक रूप से कितना अच्छी तरह पढ़ता है और आप कहते हैं कि वह प्रभावशाली कप्तान हैं.’

मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि 2016 की सीरीज के दौरान होबार्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद को चमकाने के लिए ‘अनुचित’ आलोचना की जा रही थी जिससे वह घरेलू टीम को जवाब देने के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हो गए थे.

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा टेस्ट पारी और 80 रन से जीता था. टीम की कप्तानी कर रहे डुप्लेसी ने कथित तौर पर मुंह में टॉफी रखकर गेंद पर लार लगाई थी. उन पर मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था, लेकिन उन्हें एडिलेड में अगला टेस्ट खेलने की मंजूरी दे दी गई थी.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आयी बड़ी खुशखबरी 16.25 करोड़ रुपये में बिकने वाले विस्फोटक ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की हुई वापसी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments