Home Sports IND vs BAN 1st Test Live: यशस्वी-पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के उड़ाये...

IND vs BAN 1st Test Live: यशस्वी-पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे, देखिये टीम इंडिया का लाइव स्कोर

0
यशस्वी-पंत

IND vs BAN 1st Test Live Score Updates : यशस्वी-पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के उड़ाये परखच्चे, दोनों खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपॉक में खेला जा रहा है. बांग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है. भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा. इस मैच में मेहमान टीम के कप्तान ने टॉस जीता और भारत को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया. भारतीय टीम तीन सीमर्स और दो स्पिनर के साथ इस मैच में खेल रही है, जिसमें जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा शामिल हैं.

कभी नहीं जीता बांग्लादेश

दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें भारत को 11 में जीत मिली है, जबकि बांग्लादेश दो मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा है. यह बांग्लादेश का सिर्फ तीसरा भारतीय दौरा है. भारत ने अपनी जमीन पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं और उन्हें तीनों में जीत हासिल हुई है. हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराकर आ रही बांग्लादेशी टीम भारत में भी अपने रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

IND vs BAN 1st Test Live Score : लंच तक भारत का स्कोर 88/3

पहले सेशन का खेल पूरा हो चुका है. भारत की शुरुआत अच्छू बेशक नहीं रही, लेकिन यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी को संभाल लिया है. भारत का स्कोर एक समय पर 34/3 था, लेकिन सेशन के बचे हुए खेल में यशस्वी और पंत ने टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और नाबाद लौटे. लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 88/3 है. यशस्वी 37 रन और पंत 33 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में पवेलियन लौटे. ये तीनों ही शिकार पेसर हसन महमूद ने किए.

IND vs BAN 1st Test Live Score : 50 पार भारत का स्कोर

टीम इंडिया ने 50 रन का स्कोर पार कर लिया है. तीन विकेट जल्द गिरने के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला है. 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/3 है. यशस्वी 27 रन और पंत 14 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) सस्ते में पवेलियन लौटे. ये तीनों ही शिकार पेसर हसन महमूद ने किए.

IND vs BAN 1st Test Live Score : भारत को लगा तीसरा झटका, कोहली भी आउट

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद अब विराट कोहली भी चलते बने हैं. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने ही इन तीनों बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कोहली 6 गेंद में 6 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत अब क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live : भारत को लगा दूसरा झटका, गिल 0 पर आउट

भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. शुभमन गिल 8 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर हसन महमूद ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया. 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 29/2 है. यशस्वी जायसवाल (17 रन) का साथ दने विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.

IND vs BAN 1st Test Live: रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर भारत ने बहुत बड़ा विकेट गंवा दिया है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद ने रोहित शर्मा का शिकार किया है. कप्तान रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए.

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 8/0

टीम इंडिया का स्कोर 4 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 8 रन है. कप्तान रोहित शर्मा (5 रन) और यशस्वी जायसवाल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0

टीम इंडिया का स्कोर 2 ओवर के बाद बिना कोई विकेट गंवाए 2 रन है. कप्तान रोहित शर्मा (0 रन) और यशस्वी जायसवाल (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने नई गेंद से बॉलिंग करने का जिम्मा संभाला है.

09:12 AM

IND vs BAN 1st Test Live : बांग्लादेश की प्लेइंग-11

शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

IND vs BAN 1st Test Live : भारत की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

IND vs BAN 1st Test Toss Update: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत की बैटिंग

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी है. नजमुल ने कहा, ‘मैं पहले गेंदबाजी करना पसंद करूंगा. पिच पर नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. पिच सख्त लग रही है. पहला सेशन तेज गेंदबाजों के लिए बहुत अच्छा रहेगा.’

IND vs BAN 1st Test Live Updates: कुछ देर में होगा टॉस

अब से कुछ देर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेशी कप्तान नजमुल शांतो टॉस के लिए आएंगे, भारतीय समयानुसार टॉस 9 बजे होगा है. मुकाबले की पहली गेंद 9:30 बजे फेंकी जाएगी.

IND vs BAN 1st Test Live Updates: ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

बांग्लादेश: नजमुल हसन शांतो (कप्तान), शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तसकीन अहमद, नाहिद राणा.

IND vs BAN 1st Test Live Updates: कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक यह मैच चेपॉक में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस पिच पर गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिलेगा और गेंद कीपर तक आराम से एक अच्छी ऊंचाई पर जाएगी. हालांकि, चेन्नई में तेज गर्मी के कारण स्पिन समय बीतने के साथ-साथ अपनी भूमिका जरूर अदा करेगा. फिर भी ऐसा समझा जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. पिच और परिस्थितियों के मुताबिक तो यहां पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिल सकता है.

Read Also: 

Exit mobile version