Home Sports How to make hair oil : हेयर फॉल की समस्या और घने...

How to make hair oil : हेयर फॉल की समस्या और घने बाल के ल‍िए मेथी और प्‍याज से कैसे बनाएं हेयर ऑयल? जानिए पूरा प्रोसेस

0
How to make hair oil

How to make hair oil : हेयर फॉल की समस्या और घने बाल के ल‍िए मेथी और प्‍याज से कैसे बनाएं हेयर ऑयल उसका पूरा प्रोसेस आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले हैं। जैसा कि आप जानते हैं। बरसात के द‍िनों में बाल कुछ ज्‍यादा ही ग‍िरते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं और उन्‍हें लंबा और घना करना चाहती हैं, तो आपको कुछ घरेलू नुस्‍खे आजमाने चाह‍िए. ये बहुत कारगर हैं. आइये जानते हैं हम इस कारगर नुख्से को कैसे बना सकते हैं।

मेथी और प्‍याज से कैसे बनाएं हेयर ऑयल? जानिए पूरा प्रोसेस

  • बालों को लंबा और मजबूत बनाने के ल‍िए एक्‍सपर्ट अक्‍सर मेथी और प्‍याज उपयोग करने की बात कहते हैं. आप दोनों को म‍िलाकर एक ऐसा तेल बना सकती हैं, जो आपके बालों से जुडी हर समस्‍या को खत्‍म कर सकता है.
  • इस जादुई तेल को तैयार करने के ल‍िए आपको दो चम्‍मच मेथी दाना और एक मीड‍ियम साइज को प्‍याज लेना है. प्‍याज को अच्‍छी तरह काट लें.
  • अब मेथी को पूरी रात के ल‍िए पानी में भ‍िगोकर रख दें. ये खास तेल बनाने के ल‍िए आप मेथी को कम से कम 8 घंटे भ‍िगाकर रखें, तभी वह सॉफ्ट होगा. इसे पीसना भी तब ज्‍यादा आसान होगा.
  • प्‍याज और मेथी, दोनों को पीस लें और एक स्‍मूद सा पेस्‍ट बना लें. ये रेस‍िपी आपको लंबे और घना बाल देगी.
  • प्‍याज और मेथी के पेस्‍ट को अब वर्ज‍िन कोकोनट ऑयल में 10 से 15 म‍िनट तक उबालें. आप इससे हल्‍का गर्म होने पर या पूरी तरह ठंड होने पर छान लें. अब आप जब चाहें तब इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं.

Read Also:

Exit mobile version