Home News IND vs BAN, Asia cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर...

IND vs BAN, Asia cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर हुए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर, वजह जानकर नराज हुए फैंस

0
IND vs BAN, Asia cup 2023 : बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर हुए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 से बाहर, वजह जानकर नराज हुए फैंस

Shreyas Iyer injury update: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर 4 का आखिरी मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच में भारतीय टीम में पांच बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमें तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को पहली बार इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। हालांकि प्लेइंग 11 में टीम के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को एक बार फिर से जगह नहीं मिली है।

श्रेयस अय्यर को इसीलिए नहीं मिली जगह

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले सुपर 4 मुकाबले से पहले Shreyas Iyer को अचानक कमर में दर्द उठा था जिसके चलते वे अंतिम समय पर प्लेइंग 11 से बाहर हो गए थे। इसके बाद वे श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी भाग नहीं ले पाए। अय्यर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले नेट प्रेक्टिस करते देखा गया था ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वे प्लेइंग 11 में जगह बना लेंगे।

हालांकि स्पोर्ट्स स्टार को बीसीसीआई(BCCI) के एक सूत्र ने बताया है कि श्रेयस अय्यर पहले से काफी बेहतर हैं लेकिन वे अभी भी मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं। ऐसे में अब अय्यर को सीधे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज में देखा जा सकता है।

भारत (प्लेइंग इलेवन):

  • रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल
  • सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
  • केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर)
  • रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर
  • मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन):

  • लिट्टन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन
  • अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज
  • महेदी हसन, नसुम अहमद
  • तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान

 Read Also: IND vs PAK: पाकिस्तान को धुआँ-धुआँ करने के बाद कप्तान रोहित ने दिया पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अगले मैच के लिए दी चेतावनी कहा………

Exit mobile version