Apple आज यानी 15 सितंबर से Apple iPhone 15 सीरीज के लिए प्री-बुकिंग की शुरुआत हो रही है. लेकिन बता दें, इसका भी वक्त है, अगर आप अभी ट्राय कर रहे हैं तो आपको समय बता देते हैं. आप भारत में iPhone 15 सीरीज को शाम 5.30 बजे प्री-बुक कर सकेंगे. एप्पल ने भारत में दिल्ली और मुंबई में अपने स्टोर ओपन किए हैं. उसके बाद कंपनी की यह पहली आईफोन लॉन्चिंग है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि 22 सितंबर को शुरू होने वाली पहली सेल में स्टोर के बाहर लंबी कतार मिल सकती है.
iPhone 15 Price In India
iPhone 15 (128 GB): 79,900 रुपये
iPhone 15 (256 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 (512GB): 1,09,900 रुपये
iPhone 15 Plus Price In India
iPhone 15 Plus (128 GB): 89,900 रुपये
iPhone 15 Plus (256 GB): 99,900 रुपये
iPhone 15 Plus (512 GB): 1,19,900 रुपये
iPhone 15 Pro Price In India
iPhone 15 Pro(128 GB): 1,34,900 रुपये
iPhone 15 Pro(256 GB): 1,44,900 रुपये
iPhone 15 Pro(512GB): 1,64,900 रुपये
iPhone 15 Pro (1 TB): 1,84,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max Price In India
iPhone 15 Pro Max (256 GB): 1,59,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (512 GB): 1,79,900 रुपये
iPhone 15 Pro Max (1 TB): 1,99,900 रुपये
ऐसे करें बुकिंग
– Apple India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– अपने पसंद का वेरिएंट चुनें।
– पसंद का रंग और स्टोरेज ऑप्शन चुनें।
– यदि आप पुराना फोन एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो ट्रेड-इन विकल्प पर जाएं और कुछ सवालों के जवाब दें। आप “No” भी चुन सकते हैं।
– यदि आपको एक्सीडेंटल डैमेज से प्रोटेक्शन चाहिए, तो AppleCare+ कवरेज चुनें। आप “No” भी चुन सकते हैं।
– पेमेंट पेज में जाने के लिए “Continue” पर क्लिक करें।
iPhone 15 and iPhone 15 Plus Specifications
iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. दोनों फोन पांच कलर ऑप्शन (पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक) में उपलब्ध होंगे.दोनों फोन A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होंगे. डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन इस बार डायनेमिक आइलैंड मिला है, जो पिछले साल प्रो मॉडल के साथ आता था और काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा फोन में 48MP का कैमरा भी मिल रहा है.