Home News IND vs BAN: कुलदीप यादव के कहर से, बांग्लादेश टीम ध्वस्त,...

IND vs BAN: कुलदीप यादव के कहर से, बांग्लादेश टीम ध्वस्त, जानिए कैसे किया कमाल

0
IND vs BAN: कुलदीप यादव के कहर से, बांग्लादेश टीम ध्वस्त, जानिए कैसे किया कमाल

Kuldeep Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग तय है. दूसरे दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुलदीप यादव के कहर से भारत इस मैच को जीतने की बेहतरीन स्थिति में है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन बनाए.

IND vs BAN, 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की जीत लगभग तय है. दूसरे दिन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कुलदीप यादव के कहर से भारत इस मैच को जीतने की बेहतरीन स्थिति में है. बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज 16 जबकि इबादत हुसैन 13 रन बनाकर खेल रहे थे. बांग्लादेश की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है, जबकि उसके सिर्फ दो विकेट बाकी हैं.

पहले टेस्ट में तय हुई टीम इंडिया की जीत!

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा उमेश यादव ने भी एक विकेट लिया. बांग्लादेश की टीम अब भी भारत से 271 रन से पीछे है, जिसने पहली पारी में 404 रन बनाए. इससे पहले सुबह का सेशन रविचंद्रन अश्विन (113 गेंद में 58 रन, दो चौके, दो छक्के) और कुलदीप यादव (114 गेंद में 40 रन) के नाम रहा. दोनों ने बल्लेबाजी के दौरान आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. कुलदीप ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली.

दूसरे दिन कुलदीप यादव के कहर से ड्राइविंग सीट पर भारत

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक जड़ने वाले 28 साल के कुलदीप ने 18वीं गेंद पर खाता खोला, लेकिन मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया. उन्होंने स्लॉग और रिवर्स स्वीप खेलकर काफी रन जुटाए. वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट शतक सहित कुल पांच शतक जड़ने वाले अश्विन अपने 13वें अर्धशतक के दौरान काफी एकाग्र दिखे. छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में ही गंवा दिया, जिन्हें इबादत हुसैन (70 रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया.

अय्यर शतक से वंचित रह गए

अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए. उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाए. अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने डेब्यू मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने स्टार तेज गेंदबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज खाहिद अहमद (43 रन पर एक विकेट) को अश्विन और कुलदीप की साझेदारी तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डटकर सामना किया.

मोहम्मद सिराज को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया

अश्विन ने लंच के बाद ताइजुल इस्लाम (133 रन पर चार विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया. मेहदी हसन ने अश्विन को विकेटकीपर नुरुल हसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. ताइजुल ने अगले ओवर में कुलदीप को भी LBW किया. उमेश (नाबाद 15) ने मेहदी हसन पर दो छक्के मारे, लेकिन इस स्पिनर ने मोहम्मद सिराज (04) को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया.

IND vs BAN: इस धाकड़ खिलाड़ी ने विस्फोटक बैटिंग के दम पर बांग्लादेशी खेमे मे मचायी खलबली

Exit mobile version