IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश का छठा विकेट गिरा: बांग्लादेश की टीम को छठा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा ने हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़कर मुश्किफुकर रहीम को पवेलियन की राह दिखाई है। रहीम ने 38 रन बनाए। 42.3 ओवर में बांग्लादेश ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश को एशिया कप 2023 के सुपर-फोर चरण में भारत से भिड़ने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 36 वर्षीय मुश्फिकुर अपने बच्चे के जन्म की वजह से भारत के विरुद्ध मैच मिस करेंगे। बता दें कि इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मुकाबला शुक्रवार (15 सितंबर) को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है जबकि बांग्लादेश टीम मौजूदा चरण में लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश शुक्रवार को अपना अंतिम मैच खेलने उतरेगी।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लदेश टीम भारत के खिलाफ सुपर-फोर मैच मुशफिकुर रहीम के बिना खेलेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुशफिकुर की छुट्टियां बढ़ा दी हैं ताकि वह अपने नवजात बच्चे और परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें। गौरतलब है कि मुशफिकुर ने टूर्नामेंट में कुल चार मैच खेले और 131 रन जुटाए। उन्होंने इस दौरान एक अर्धशतकीय पारी खेली। मुशफिकुर ने पाकिस्तान के विरुद्ध लाहौर के मैदान पर 87 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 64 रन बनाए थे।
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली बांग्लादेश टीम को फिलहाल एक जीत नसीब हुई है। बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में अफगानिस्तान को 89 रन से रौंदा था। बांग्लादेश को ग्रुण चरण में श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त मिली थी। इसके बाद, बांग्लादेश को अगले दौर में पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट और श्रीलंका के विरुद्ध 21 रन से हार का मुंह देखना पड़ा। वहीं, भारत ने मंगलवार को श्रीलंको को 41 रन से धूल चटाकर खिताबी मुकबाल में एंट्री की। भारत अब तक अजेय रहा है। गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान में से से जो टीम जीतेगी, उसकी फाइनल में भारत से 17 सितंबर को टक्कर होगी।