Home News IND vs BAN Pitch Report: मैच से पहले जान लीजिये एंटीगुआ की...

IND vs BAN Pitch Report: मैच से पहले जान लीजिये एंटीगुआ की पिच की रिपोर्ट किसे मिलेगा फायदा

0
IND vs BAN Pitch Report

IND vs BAN Pitch Report : इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच आज यानी, शनिवार 22 जून को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड में खेला जाना है। आईएनडी वर्सेस बीएएन मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। भारत की नजरें सेमीफाइनल की दावेदारी को मजबूत करने पर होगी। वहीं बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए हर हालत में यह मुकाबला जीतना होगा। इसी मैदान पर बांग्लादेश ने अपना पिछला मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों गंवाया था। आई इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं-

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश पिच रिपोर्ट

एंटीगुआ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चार बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है, वहीं दो बार टीमें पहले बैटिंग करते हुए जीती है। यहां के खराब मौसम की वजह से दो मैचों में DLS का भी इस्तेमाल हुआ है। ऐसे में भारत और बांग्लादेश में से जो टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगा। इस मैदान का पहली पारी का औसतन स्कोर 132 का है। ऐसे में यहां भी गेंदबाज हावी होते नजर आएंगे।

एंटीगुआ T20I आंकड़े और रिकॉर्ड्स

मैच- 19

  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 11 (57.89%)
  • टारगेट का पीछ करते हुए जीते गए मैच- 8 (42.11%)
  • टॉस जीतकर जीते गए मैच- 9 (47.37%)
  • टॉस हारकर जीते गए मैच- 10 (52.63%)
  • हाइएस्ट स्कोर- 194/4
  • लोएस्ट स्कोर- 47
  • हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 153/3
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतम स्कोर- 132

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश हेड टू हेड

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश आज तक भारत को हरा नहीं पाया है। दोनों टीमों के बीच इस आईसीसी इवेंट में 4 मैच खेले गए हैं और हर बार टीम इंडिया ने बाजी मारी है। भारत की नजरें आज बांग्लादेश के खिलाफ जीत का पंजा खोलने पर होगी।

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version