Home Finance Post Office की कमाल की स्कीम….. गारंटी के साथ देती है FD...

Post Office की कमाल की स्कीम….. गारंटी के साथ देती है FD से ज्यादा ब्याज, जानें स्कीम के फायदे

0
Post Office की कमाल की स्कीम..... गारंटी के साथ देती है FD से ज्यादा ब्याज, जानें स्कीम के फायदे

Post Office Superhit Scheme: मार्केट में निवेश के कई ऑप्शन है। बिना रिस्क के निवेश की बात जैसे आती है तो सबसे पहले ध्यान एफडी (FD) पर जाता है। किसान विकास पत्र में एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है। इसके अलावा इसमें कई और सुविधाएं भी मिलती है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि किसान विकास पत्र में क्या-क्या सुविधाएं मिलती है।

Post Office Superhit Scheme: कमाई के साथ निवेश भी बहुत जरूरी है। निवेश के लिए बाजार में कई ऑप्शन है। हम चाहे तो रिस्क के साथ या फिर बिना जोखिम वाली स्कीम में भी निवेश करते हैं। जब भी बात बिना जोखिम वाले निवेश ऑप्शन की आती है तो हमारा सबसे पहला ध्यान एफडी (Fixed Deposit) पर जाता है।

एफडी में गारंटी रिटर्न मिलता है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि बाजार में एक ऐसी स्कीम भी है जिसमें एफडी से ज्यादा ब्याज मिलता है और इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलती है। जी हां हम बात किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम के बारे कर रहे हैं । इस स्कीम में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।

इन एफडी से ज्यादा मिलता है ब्याज (Kisan Vikas Patra vs Fixed Deposit)

किसान विकास पत्र में कई बैंकों की एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। चलिए, मुख्य बैंक के एफडी ब्याज दर के बारे में जानते हैं।

स्कीम
ब्याज
किसान विकास पत्र (KVP) 7.50%
एक्सिस एफडी (Axis FD) 7.10%
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एफडी (SBI FD) 7.00%
एचडीएफसी बैंक एफडी (HDFC Bank FD) 7.00%
बैंक ऑफ इंडिया एफडी (BOI FD) 6.75%
यूनियन बैंक एफडी (Union Bank FD) 6.50%

 

किसान विकास पत्र में मिलती है ये सुविधाएं

  • किसान विकास पत्र (KVP) पोस्ट ऑफिस स्कीम (Post Office Scheme) है। इस स्कीम में आप अपने सर्टिफिकेट को दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके अलावा इसे एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में भी ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • किसान विकास पत्र में निवेश की न्यूनतम आयु 18 साल है। इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के अलावा ज्वाइंट अकाउंट में भी निवेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि अगर इसमें किसी माइनर का अकाउंट ओपन होता है तो उसकी देखरेख की जिम्मेदार पेरेंट्स की होती है।
  • ज्वाइंट अकाउंट की सुविधा मिलने से यह लाभ होता है कि दो व्यक्ति मिलकर इसमें निवेश कर सकता है। ऐसे में एक व्यक्ति पर निवेश करना का बोझ नहीं होता है।
  • किसान विकास पत्र का लॉक इन पीरियड 2.5 यानी ढाई साल (30 महीने) का होता है। लॉक इन पीरियड तक निवेशक अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है।

Exit mobile version