Home News IND vs ENG 2nd test match : आर अश्विन का 100वें टेस्ट...

IND vs ENG 2nd test match : आर अश्विन का 100वें टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

0
IND vs ENG 2nd test match : आर अश्विन का 100वें टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

IND vs ENG 2nd test match : आर अश्विन(R Ashwin) का 100वें टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास आपको बता दें, आर अश्विन 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में कम से कम 4 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले ये कारनामा कोई नहीं कर पाया। अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया। धर्मशाला में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर अश्विन ने इतिहास रच दिया है। वह 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में कम से कम 4-4 विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक कोई खिलाड़ी 100वें टेस्ट में ये कारनामा नहीं कर पाया है। 100वें टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने इस खास टेस्ट में कुल 9 शिकार किए थे, वहीं अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट में 9 विकेट लेकर उनकी बराबरी कर ली है।

1877 में पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला गया था, तब से लेकर कई खिलाड़ियों ने अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेले, मगर आर अश्विन 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं।

धर्मशाला टेस्ट में आर अश्विन ने पहली पारी में बेन फोक्स, टॉम हार्टली, शोएब बशीर और जेम्स एंडरसन का शिकार किया था। वहीं दूसरी पारी में वह अभी तक बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, बेन स्टोक्स और बेन फोक्स को आउट कर चुके हैं।

दूसरी पारी में एक बार फिर पंजा खोल अश्विन भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भी गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व लीजेंड अनिल कुंबले को पछाड़ा है। अश्विन ने भारत के लिए एक पारी में सबसे अधिक 35 बार 5 विकेट हॉल लिया था और अश्विन का यह 36वां 5 विकेट हॉल है।

बात मुकाबले की करें तो, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर सिमट गई थी। इस स्कोर के सामने भारत ने अपनी पहली पारी में 477 रन बोर्ड पर लगाए। टीम इंडिया ने इस दौरान मेहमानों पर 259 रनों की बढ़त हासिल की। भारत धर्मशाला टेस्ट जीतने से 4 कदम दूर है। बता दें, इस सीरीज में टीम इंडिया 3-1 से आगे चल रही है।

 Read Also: How to Connect Smart Tv with Mobile Hotspot : Smart TV को मोबाइल हॉटस्पॉट से कैसे कनेक्ट करें, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

Exit mobile version