IND vs ENG 2nd Test, Rohit sharma catch out video: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जा रहा था. इस मुकाबले में एक बार फिर रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत की तरफ से ओपनिंग की शुरुआत करने मैदान पर यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा आए. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम की परी की शुरुआत बेहतरीन की. लेकिन कहीं ना कहीं भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के गेंदबाज को परेशान कर रहे थे.
भारतीय बल्लेबाजों को मैदान पर बल्लेबाजी करना बेहद मुश्किल हो रहा था इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टॉक लगातार विकेट की तलाश में नए-नए गेंदबाजों से ओवर फेकवाये जा रहे थे. रोहित शर्मा जायसवाल एक बड़ी पार्टनरशिप की तरफ बढ़ रहे थे.
लेकिन इस दरमियान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्ट्रोक्स ने अपने सबसे खतरनाक युवा गेंदबाज और डेब्यू मैच खेल रहे शोएब बशीर को गेंद थमाई और बशीर ने अपने ओवर की तीसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को आलीपॉप के हाथों कैच पकड़वाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. भारतीय टीम को 40 रनों के स्कोर पर पहला झटका लग गया रोहित शर्मा एक बार फिर केवल 14 दादा 41 गेंद में बनाकर पेवेलियन लौट गए. रोहित शर्मा ने इस पारी में अपने ना तो कोई चौके लगाए और ना ही छक्के, रोहित की बल्लेबाजी देखकर हर कोई निराश हो गया.
https://twitter.com/i/status/1753299636041740320
41 in just 14 balls for Rohit the intent Sharma.
What selfness knock from Hitman 🔥🥵 #INDvsENGTest #RohitSharma pic.twitter.com/KuNnoLY3PR
— Lokesh Saini🚩 (@LokeshVirat18K) February 2, 2024