IND vs ENG 4th Test, Day 1 Live Score: इंग्लैंड की बल्लेबाजी फिर हुई फ्लॉप आधी टीम पवेलियन पहुंची, आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील करने पर है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा.
IND vs ENG 4th Test, Day 1 Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला कुछ ही देर में रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम की नजरें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज सील करने पर है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे है. रांची में चौथा टेस्ट मैच जीतते ही भारत सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना लेगा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाशदीप.
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.
लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 112/5
लंच तक इंग्लैंड ने 5 विकेट गंवाकर 112 रन बनाए हैं. बेन फोक्स (0 रन) और जो रूट (16 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं. रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट झटके हैं.
19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 89/3
19 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 89 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो (23 रन) और जो रूट (11 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं.
18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 83/3
18 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 83 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो (22 रन) और जो रूट (6 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं.
14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 64/3
14 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट गंवाकर 64 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो (4 रन) और जो रूट (5 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 3 विकेट झटके हैं.
11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 50/2
11 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए हैं. जैक क्रॉउली (37 रन) और जो रूट (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अभी तक 2 विकेट झटके हैं.
7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37/0
7 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 0 विकेट गंवाकर 37 रन बनाए हैं. जैक क्रॉउली (32 रन) और बेन डकेट (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 5/0
3 ओवर का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 0 विकेट गंवाकर 5 रन बनाए हैं. जैक क्रॉउली (3 रन) और बेन डकेट (2 रन) क्रीज पर मौजूद हैं.
IND vs ENG Live: आकाश दीप को मिला टेस्ट डेब्यू का मौका
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अचानक एक युवा अनकैप्ड तेज गेंदबाज की किस्मत खोल दी है. घरेलू क्रिकेट में बंगाल टीम के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया गया है. आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें क्रिकेटर होंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल (X) पर इस बात की जानकारी दी है.
Say hello to #TeamIndia newest Test debutant – Akash Deep 👋
A moment to cherish for him as he receives his Test cap from Head Coach Rahul Dravid 👏 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/FUbQ3Mhpq9 #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P8A0L5RpPM
— BCCI (@BCCI) February 23, 2024