Home News IND Vs ENG: मैच से पहले इंग्लैंड को एक और तगड़ा झटका,...

IND Vs ENG: मैच से पहले इंग्लैंड को एक और तगड़ा झटका, रांची टेस्ट से बाहर हो जाएंगे जॉनी बेयरस्टो?

0
IND Vs ENG: मैच से पहले इंग्लैंड को एक और तगड़ा झटका, रांची टेस्ट से बाहर हो जाएंगे जॉनी बेयरस्टो?

India vs England 4rd Test, Will Jonny Bairstow be out of Ranchi Test? : रांची टेस्ट से बाहर हो जाएंगे जॉनी बेयरस्टो? मैच से पहले इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका आपको बता दें, इस बार भारत ने नहीं इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने दिया है। भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मेहमान टीम की टेंशन थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

India vs England 4rd Test, Will Jonny Bairstow be out of Ranchi Test?: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जाएगा। इस मैच में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन को लेकर पेंच फसा है। अभी तक इस सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले जॉनी बेयरस्टो पर चौथे टेस्ट मैच से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अभी तक दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। इन तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से महज 139 रन निकले हैं। इस दौरान बेयरस्टो के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। जॉनी बेयरस्टो के खराब प्रदर्शन के बाद अब उन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं।

 Read Also: India vs England 4rt test : क्या चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो जायेंगे जसप्रीत बुमराह? आ गया लेटेस्ट अपडेट

इस वजह जॉनी बेयरस्टो होंगे टीम से बाहर || Will Jonny Bairstow be out of Ranchi Test?

वैसे तो जॉनी बेयरस्टो हार्ड हिटिंग के लिए जाने जाते हैं लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ अभी तक बेयरस्टो का बल्ला खामोश रहा है। मैच की किसी भी पारी में बेयरस्टो बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रहे हैं। पिछले तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों के दौरान बेयरस्टो का हाई स्कोर महज 37 रन का रहा है। जिसके बाद अब बेयरस्टो की खराब फॉर्म को लेकर इंग्लैंड टीम की टेंशन बढ़ने लगी है तो वहीं बेयरस्टो पर भी काफी सवाल उठने लगे हैं। रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बेयरस्टो को बाहर करने की भी मांग उठने लगी है।

हालांकि इसको लेकर इंग्लैंड टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने भी अपना पक्ष साफ कर दिया है। ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि जॉनी बेयरस्टो ने हमारी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है उसका करियर काफी प्रभावशाली रहा है। हम जानते हैं कि बेयरस्टो हर परिस्थिति से खुदको निकाल लेते हैं फिलहाल हमें उनका आत्मविश्वास बढ़ाना होगा। मैं उम्मीद करता हूं कि आगे के मैचों में जॉनी अच्छा प्रदर्शन करेगा और टीम के लिए एक बड़ी पारी खेलेगा।

रांची टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो

रांची टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के खेलने को लेकर ब्रेंडन मैकुलम ने बताया कि मैनें विकेट नहीं देखा है कि कैसा है हां मुझे उम्मीद है कि जॉनी रांची टेस्ट मैच खेलेगा। कोच का ये बयान सामने आने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि इंग्लैंड टीम खराब फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो को एक और मौका देना चाहती है। जिसके बाद रांची टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो को खेलते हुए देखा जा सकता है।

भारत अभी भी इंग्लैंड से 2-1 से आगे

पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने मेहमान टीम को लगातार दो मैचों में मात दी है। तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम को 434 रनों से हराया था। इस मैच में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक बार फिर से काफी शानदार प्रदर्शन किया था। जिसके चलते जडेजा को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।

 Read Also: क्रिकेट के मैदान में घुसा सांड मची भगदड़ फैंस बोले, “चरने आया था घास” कर बैठा कांड, देखें वीडियो

Exit mobile version