Bull Enters in Cricket Ground: क्रिकेट के मैदान में घुसा सांड मची भगदड़ फैंस बोले, “चरने आया था घास” कर बैठा कांड ये कारनामा मैच के बीचो-बीच हुआ आपको बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्रिकेट के मैदान में अचानक सांड घुस जाता है। उसे भागता देख प्लेयर्स भी दौड़ लगाने लगते हैं। ये नजारा देख वहां बैठे दर्शक भी हंसने लग जाते हैं।
Bull Enters in Cricket Ground video: क्रिकेट के मैदान से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं। जिसे देख दर्शक हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा एक स्थानीय खेल प्रतियोगिता के दौरान सामने आया। जहां क्रिकेट के मैदान में सांड घुस गया। जिसे देख प्लेयर्स के बीच खलबली मच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्रिकेट के मैदान में घुसा सांड मची भगदड़
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो टीमों के बीच मैच चल रहा होता है। इसी बीच अचानक दो सांड वहां घुस जाते हैं। उनमें से एक सांड जब मैदान के बीचों-बीच जाने लगता है तो वहां हड़कंप मच जाता है। फील्डर भी उससे बचने के लिए भागने लगते हैं। इसके बाद सांड भागता जाता है और देखते ही देखते पूरा मैदान खाली हो जाता है।
When the bulls want to play cricket 🐂🏏 pic.twitter.com/SkrM9lbpzU
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 19, 2024
फैंस बोले, “चरने आया था घास” कर बैठा कांड, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट
आपको बता दें, वहां सिर्फ एक बल्लेबाज बच जाता है। जिसके हाथ में बैट होता है। सांड के भागने के बाद लोग राहत की सांस लेने लगते हैं। इस वायरल वीडियो पर कई रिएक्शन सामने आए हैं। एक यूजर ने जहां बल्लेबाज की हिम्मत की दाद दी तो वहीं कुछ ने कहा कि सांड क्रिकेट खेलना चाहता था और अपने आपको नहीं रोक सका। एक यूजर ने मजेदार अंदाज में कहा- ज्यादा सुरक्षा के लिए एक्स्ट्रा फील्डर होने चाहिए।
When the bulls want to play cricket 🐂🏏 pic.twitter.com/SkrM9lbpzU
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 19, 2024
जानिए किस गांव या कस्बे का था ये टूर्नामेंट आयोजन
हालांकि ये पता नहीं चल पाया है कि ये वीडियो कहां का है, लेकिन इसे देखने से लग रहा है कि किसी गांव या कस्बे में कोई स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई होगी। जिसमें राह चलते सांड अचानक घुस आए। लोगों को मैच का लुत्फ लेते हुए भी सड़क पर बैठे देखा जा सकता है। गौरतलब है कि कई इंटरनेशनल मुकाबलों में सांप और जहरीले जानवर निकलने के वीडियो भी सामने आ चुके हैं।
Read Also: RCB ने क्यों नहीं दिया था युजवेंद्र चहल को रिटेन का मौका? वजह जानकर आप चौंक जाओगे