India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. भारत के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं, जो उन्हें खिताब दिला सकते हैं, ये प्लेयर्स चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत की Playing 11 तय कर दी गयी है ! कप्तान रोहित शर्मा देंगे इन प्लेयर्स को मौका
India vs England ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम 10 नवंबर को एडिलेड ओवल के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. टीम इंडिया ने ग्रुप-2 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. सेमीफाइनल मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे. इसके लिए वह प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं. आइए जानते हैं, सेमीफाइनल मुकाबले में कैसी हो सकती है? टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.
इसे भी पढ़े-
- New Update! KL Rahul: भारत को जीतना है अगर इंग्लैंड से सेमीफाइनल तो राहुल को करना होगा ये बड़ा काम, राहुल के ये आकड़े इंग्लैंड के होश उड़ा देगा
- Big news! Arshdeep ने अगर ऐसा किया तो इंग्लैंड की उड़ जायेंगी धज्जियाँ, भारत फाइनल में दिला सकते हैं एंट्री, देखिये यहाँ दमदार आंकड़े
- New Update! दिनेश कार्तिक को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगा सेमीफाइनल में मौका? जानिए द्रविड़ ने क्या कहा
- Big news! IND vs PAK Final: भारत और पाकिस्तान के बीच होगी फाइनल जंग! ये 4 पॉइंट्स कर रहे है इशारा
ये हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने दोनों ही मैचों में तूफानी हाफ सेंचुरी लगाईं. ऐसे में उनका कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना बिल्कुल तय लग रहा है. ये दोनों ही बल्लेबाज बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और अपना दिन होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
नंबर 3 पर उतरेगा ये स्टार बल्लेबाज
भारत के लिए नंबर तीन पर सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उतरेंगे. नंबर तीन पर वह भारत के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए हैं. एशिया कप 2022 के बाद से ही वह बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे हैं और मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ऐसे में सेमीफाइनल मैच में फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
ऐसा रह सकता है मिडिल ऑर्डर
नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मौका मिल सकता है. इस टी20 वर्ल्ड कप में वह गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं और वह अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. नंबर पांच पर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को जगह मिल सकती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को मिल सकती है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जिम्बाब्वे के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप नजर आए थे.
इन गेंदबाजों पर होगी अहम जिम्मेदारी
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जसप्रीत बुमराह की कमी बिल्कुल खलने नहीं दी है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह अभी तक 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने उनका अच्छा साथ निभाया है. स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को सौंपी जा सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी