KL Rahul: भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब अपने बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. राहुल शुरूआत के पहले 3 मैचों में भले ही बल्ले से रन नहीं बना पाए लेकिन अंतिम 2 मैचों में लगातार दो अर्धशतक ठोक उन्होंने अपने खेल से तहलका मचा दिया है. अब गुरूवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को केएल राहुल से फिर एक बार उम्मीद होगी कि वो अपने बल्ले से खूब रन उगलें.
अब अगर भारतीय टीम फाइनल में प्रवेश चाहती है तो केएल राहुल को रन बनाने होंगे. उनके बल्ले से रन निकलना बेहद जरूरी है. इन दिनों कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. रोहित बहुत ही खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया समेत भारतीय फैंस को राहुल ने 50 रन से ज्यादा की पारी की उम्मीद होगी.
इसे भी पढ़े-
- Latest News! आखिर बॉलर जाए तो जाए कहां..’ सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी के मुरीद हुए पाकिस्तानी दिग्गज
- Good News! Hair Fall Best Home Remedies: झड़ रहे बालों को चुटकियों में रोके, अपनाये ये घरेलू नुक्सा
- IND vs ZIM: इन 5 प्लेयर्स के दम पर भारत ने हासिल की तूफानी जीत, ये प्लयेर्स सेमीफाइनल में इंग्लैंड की उड़ाएंगे धज्जियाँ
- Big Latest News! NZ vs IRE: इसे कहते हैं W W W… जबरदस्त Hat-Trick..आयरलैंड के Joshua Little ने मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के छुड़ाये छक्के, देखिये वीडियो
राहुल ने ठोके हैं लगातार दो अर्धशतक
केएल राहुल ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पांच मैच खेले हैं. जहां राहुल ने 123 रन बना लिए हैं. इस दौरान राहुल शानदार लय में दिखें हैं. राहुल अब टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में रन बनाकर टीम को फाइनल में पहुंचाना चाहेंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ राहुल का बल्ला नहीं चला और राहुल 4 रन बनाकर आउट हो गए.
राहुल नीदरलैंड के खिलाफ भी रंग में नहीं दिखे और 9 रन बनाकर पवेलियन हो गए.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ राहुल फिर फेल हो गए और 9 रन ही इस मचै में बना सके
राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ कड़े मैच में 50 रन की पारी खेली. राहुल ने 32 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के जड़े. इस पारी के दौरान राहुल का स्ट्राइक रेट 156.25 का रहा.
जिम्बाब्वे के खिलाफ राहुल ने फिर अर्धशतक लगाया. राहुल ने 35 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली. इस पारी में राहुल के बल्ले से 3 चौके और 3 छक्के लगाए. इस पारी में राहुल का स्ट्राइक रेट 145.71 का रहा था.
केएल राहुल का करियर
केएल राहुल ने भारत के लिए साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से अपना अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद 2016 में टी20 और 2016 में ही वनडे डेब्यू किया. केएल राहुल ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेलते हुए 7 शतक और 13 अर्धशतकों के साथ 2547 रन बनाए हैं. इसके अलावा 45 वनडे मैचों में 5 शतक और 10 अर्धशतकों के साथ 1665 रन बनाए हैं. वहीं 71 टी20 मैचों में 2260 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के नाम 2 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं.
कब होगा इंडिया का मैच
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल (T20 World Cup 2022 Semi Final) में इंग्लैंड से भिड़ेगी. ये मैच 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेजा जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस सेमीफाइनल से पहले आज हम आपको कुछ अहम रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
इसे भी पढ़े-
- Big news! Arshdeep ने अगर ऐसा किया तो इंग्लैंड की उड़ जायेंगी धज्जियाँ, भारत फाइनल में दिला सकते हैं एंट्री, देखिये यहाँ दमदार आंकड़े
- New Update! दिनेश कार्तिक को नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगा सेमीफाइनल में मौका? जानिए द्रविड़ ने क्या कहा
- Big Latest news! T20 WC Semifinal: भारत vs इंग्लैंड और पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड मैच में इसप्रकार होगी प्लेइंग 11 टीम
- Big News! T20 WC: भारत ने पाकिस्तान से छीन लिया सुकून, ये खिलाड़ी उड़ा देगा पाकिस्तान की धज्जियाँ