IND vs NZ: भारतीय टीम के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नए-नए प्रयोगा करने के लिए जाना जाता है. हार्दिक ऐसे कप्तान हैं जो खुलकर अपने मन की करते हैं और उसके ही दम पर वो टीम इंडिया को जीत दिलाते है. हार्दिक की कप्तानी में अभी तक इंडिया ने 3 टी30 मैच खेले हैं. जिसमें आयरलैंड के खिलाफ 2 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 मैच शामिल है. इस दौरान हार्दिक की टीम ने तीन में से 2 मैच अपने नाम किए हैं.
जीत के बाद भी हार्दिक करेंगे बदलवा
अब भारतीय टीम हार्दिक की कप्तानी में 22 नवंबर को तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच नेपियर में कल दोपहल 12 बजे से खलेती हुई नजर आएंगी. इससे पहले इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. तो वहीं दूसरे मैच में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से धूल चटा दी थी. अब तीसरे मैच को जीतकर भी हार्दिक सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेंगे. वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज ड्रा कराने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. बे ओबल में खेले गए मैच में हार्दिक की प्लेइंग 11 ने उन्हें जीत भले ही दिलाई हो लेकिन फिर भी हार्दिक टीम में बदलाव कर सकते हैं.
सुंदर की जगह संजू सैमसन
ऐसे में भारत की प्लेइंग 11 में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं. शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम में शामिल किया जा सकता है. दूसरे टी20 मैच में वो टीम से बाहर थे. उनके टीम से बाहर होने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी. ऐसे में हो सकता है वाशिगंटन सुंदर की जगह संजू सैमसन को टीम में लिया जाए.
पिछले मैच में गेंद के साथ दीपक हुड्डा ने कमाल दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे. जबिक हार्दिक पांड्या खुद पांचवें गेंदबाज की कमी पूरी कर सकते हैं. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने टीम के सभी बल्लेबाजों को गेंद से योगदान देने के लिए भी अपील की है.
क्या हार्दिक उमरान को देंगे मौका
हार्दिक इस मैच में उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं. उमरान मलिक ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. जिसकी बदौलत उन्हें टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है. पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी कर 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज को आराम देकर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है.
ऐसे में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के अलावा लेग स्पिनर समेत युजवेंद्र चहल के साथ उतर सकती है. जबिक पांचवें गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा नजर आ सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
- हार्दिक पांड्या (कप्तान)
- ईशान किशन
- ऋषभ पंत
- सूर्यकुमार यादव
- श्रेयस अय्यर
- दीपक हूडा
- संजू सैमसन
- भुवनेश्वर कुमार
- अर्शदीप सिंह
- उमरान मलिक
- युजवेंद्र चहल
इसे भी पढ़े-
-
Latest News! India Vs New Zealand : कीवी टीम को एक बार फिर घर में धूल चटाने के लिए टीम इंडिया तैयार, ये होंगे धाकड़ खिलाड़ी
-
Make Hair Care Oil : गंजेपन की समस्या का हो जायेगा समाधान , इस प्रकार बनायें हेयर आयल , फिर उग आएंगे बाल!
-
Latest news! सूर्यकुमार यादव अभी नहीं हैं T20 में भारत के बेस्ट प्लेयर, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने बताया कारण, जानिए क्या कहा