Home News IND vs NZ Big Changes in Indian team : बड़ी खबर! रोहित...

IND vs NZ Big Changes in Indian team : बड़ी खबर! रोहित शर्मा ने किन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर? देखें भारत की प्लेइंग XI

0
IND vs NZ Big Changes in Indian team : बड़ी खबर! रोहित शर्मा ने किन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर? देखें भारत की प्लेइंग XI

हैदराबाद में मुकाबले का टॉस हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. यानी न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करेगा.

टीम इंडिया के निशाने पर अब न्यूजीलैंड है. दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में है. मुकाबले का टॉस हो चुका है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है. यानी न्यूजीलैंड पहले गेंदबाजी करेगा. टॉस के बाद दोनों कप्तानों- रोहित शर्मा और टॉम लैथम- ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे के मुकाबले भारत ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं.

बता दें कि ये इस साल भारत की दूसरी वनडे सीरीज होगी. इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली और उसमें क्लीन स्वीप किया था. वहीं न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान में वनडे सीरीज जीतकर भारत आई है. यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड को बड़ी चुनौती आंका है.

भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव-(3 major changes in the Indian team)

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया में शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. उनके अलावा इशान किशन और हार्दिक पंड्या भी टीम में लौट आए हैं. इन तीनों को उमरान मलिक, अक्षर पटेल और श्रेयस अय्यर की जगह मिली. उधर न्यूजीलैंड की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाजों और 2 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI-(Such is the playing XI of both the teams)

भारत की प्लेइंग XI-(India’s playing XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI-(New Zealand’s playing XI)

फिन एलन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, शिप्ले, टिकनर

 

Exit mobile version