Home Sports IND vs NZ Final: चैंपियंस बनते ही रोहित ने भगवान को किया...

IND vs NZ Final: चैंपियंस बनते ही रोहित ने भगवान को किया शुक्रिया… जर्सी पर हाथ रखकर….देखें वायरल वीडियो

0
India vs New Zealand Final, After win champions trophy rohit sharma reaction video

India vs New Zealand Final, After win champions trophy rohit sharma reaction video: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयरथ पर सवार होकर टीम इंडिया ट्रॉफी की दहलीज पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा के कंधो पर एक और ट्रॉफी के सपनों का बोझ है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर बेहतरीन शुरुआत की. महामुकाबले में रोहित शर्मा भावुक नजर आए और जीत के लिए बीच मैच में ही मंत्र पढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

रोहित शर्मा टॉस हारे और जब फील्डिंग का मौका आया तो शुरू में ही सांसे अटक गईं. रचिन रवींद्र बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे और इस बीच मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर से दो कैच छूट गए. जिसके बाद सभी फैंस की सांसे अटक गईं साथ में रोहित-विराट ने भी सिर पकड़ लिया. रोहित ने मैदान पर अपनी जर्सी पर दोनों हाथ रखे और मंत्र पढ़ने लगे. वीडियो से उनकी प्रार्थना को साफ समझा जा सकता है.

स्पिनर्स ने कसा शिकंजा

तेज गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को शुरुआत में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लेकिन स्पिनर्स ने कीवी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया. पहला विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दिलाया जिससे मैदान गूंज उठा. चक्रवर्ती ने विल यंग को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद कुलदीप यादव एक्शन में दिखे.

कुलदीप के जादू ने बनाया दीवाना

कुलदीप अभी तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए, लेकिन फाइनल मुकाबले में कुलदीप की फिरकी का जादू चला. उन्होंने रचिन रवींद्र को 37 के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद केन विलियम्सन को भी खूंटा नहीं गाड़ने दिया. विलियम्सन 11 रन बनाकर आउट हो गए.

और पढ़ें –

Exit mobile version