Home Tec/Auto Shami and Iyer missed catches video : शमी-अय्यर ने छोड़े हलवा कैच,...

Shami and Iyer missed catches video : शमी-अय्यर ने छोड़े हलवा कैच, देखें वीडियो

0
Shami and Iyer missed catches video

Shami and Iyer missed catches video : शमी-अय्यर ने छोड़े हलवा कैच जी हाँ India vs New Zealand चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतर चुकी हैं. टीम इंडिया के पास एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का माहौल, मौका और मंच तैयार है. लेकिन टीम इंडिया के स्टार मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर प्रेशर में नजर आए. दोनों ने इन फॉर्म रचिन रवींद्र के कैच छोड़े. जिसके बाद मैदान पर सन्नाटा छा गया. रचिन का शतक छोड़ना पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा था लेकिन फिर भी टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज की।

रचिन रवींद्र शानदार फॉर्म थे लेकिन फिर देखना पड़ा हार का मुंह

रचिन रवींद्र चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 3 मैच में ही 2 शतक लगा चुके थे. ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ रचिन रवींद्र फ्लॉप नजर आए थे, लेकिन फाइनल मुकाबले में अपनी लय में दिखे. युवा बल्लेबाज के सामने मोहम्मद शमी की शक्तियां भी फेल नजर आईं. हालांकि, शमी ने 7वें ओवर में रवींद्र को फंसाया और उन्होंने तेज सीधा शॉट खेला. लेकिन शमी के हाथों से गेंद छिटक गई थी।

अय्यर ने भी छोड़ा हलवा कैच

श्रेयस अय्यर ने भी टीम इंडिया को निराश कर दिया. 8वें ओवर में एक रवींद्र ने एक ऊंटा शॉट खेला, जो श्रेयस अय्यर के लिए लंबा चेज था. अय्यर गेंद तक पहुंच गए थे, लेकिन कैच हाथ से फिसल गया. विराट कोहली जो जश्न की तैयारी में थे लेकिन निराश नजर आए थे. हालांकि, ये गम ज्यादा देर का नहीं था क्योंकि कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया. रचिन रवींद्र 47 रन बनाकर आउट हो कर मैच को आसान बना दिया।

न्यूजीलैंड ने जीता टॉस लेकिन फिर भी नहीं जीत पाये चैंपियंस ट्रॉफी

न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शुरुआत शानदार रही, लेकिन वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने मिलकर कमाल कर दिया. 57 के स्कोर पर विल यंग आउट हुए और फिर रचिन ने भी अपना विकेट गंवा दिया. यदि रचिन बड़ी पारी खेलते तो शमी और अय्यर की फील्डिंग पर सवाल खड़े हो सकते थे.

और पढ़ें –

Exit mobile version