IND vs NZ World Cup 2023: रोहित शर्मा ने अगर दिया इस खिलाड़ी को दिया मौका तो जिता देगा वनडे वर्ल्ड कप भारतीय टीम को इसी साल अपनी मेजबानी में वर्ल्ड कप खेलना है. इस बीच अनुभवी ओपनर रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को लेकर बयान दिया है. रोहित फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं.
India vs New Zealand 3rd ODI, Rohit Sharma : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 12 रनों से जीत दर्ज की. यह जीत और बड़े अंतर की हो सकती थी लेकिन कीवी टीम के लिए माइकल ब्रैसवेल ने कमाल की पारी खेली.
उन्होंने शतक लगाते हुए भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थीं लेकिन अंत में मेजबानों के पाले में ही गेंद गिरी. मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.
भारत ने 12 रनों से जीता मैच || India won the match by 12 runs
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने विस्फोटक अंदाज में दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद माइकल ब्रैसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रन बनाए. भारतीय फैंस की धड़कनें एक वक्त जैसे थम गई थीं लेकिन कीवी टीम 337 रन के स्कोर पर 49.2 ओवर में ऑलआउट हुई. भारत को 12 रनों से जीत मिली, जिसके साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
गिल की पहली डबल सेंचुरी || Gill’s first double century
टीम इंडिया के लिए 23 वर्षीय शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले इस स्टार ने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 208 रन बनाए. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए. वह डबल सेंचुरी लगाने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. उनके बाद टॉप स्कोरर कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए.
रोहित ने ‘बैक’ करने पर कही ये बात || Rohit said this on ‘backing’
मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा कि श्रीलंका सीरीज में ‘बैक’ करने का भी यही बड़ा कारण था. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘वह (गिल) वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह जिस फॉर्म में हैं, हम उसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए हमने श्रीलंका सीरीज में उनका समर्थन किया. फ्री-फ्लोइंग बैटर और यह देखना काफी रोमांचक है.’ गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 70 जबकि तीसरे मैच में 116 रन बनाए थे.
इसे भी पढ़ें – IND vs NZ Big Changes in Indian team : बड़ी खबर! रोहित शर्मा ने किन 3 खिलाड़ियों को किया बाहर? देखें भारत की प्लेइंग XI