Home Sports IND vs SA: गुवाहाटी में आज नहीं होगा टी20 मैच? फैंस के...

IND vs SA: गुवाहाटी में आज नहीं होगा टी20 मैच? फैंस के लिए आयी बहुत बड़ी बुरी खबर! जानिए वजह

0

IND vs SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच गुवाहाटी में आज यानी 2 अक्टूबर की शाम को खेला जाना है. इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. आप जानकर हैरान हो जायँगे कि ऐसा कैसे हो सकता है

Read Also: Flipkart-Amazon बम्फर Sale हो गया छूमंतर फिर भी मिल रहा है इतना सस्ता iPhone 13! कि जानकर होश उड़ जायेंगे होश, Check here full details

Guwahati T20I Weather Prediction : धुरंधर ओपनर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम गुवाहाटी पहुंच चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच (IND vs SA 2nd T20) गुवाहाटी में आज यानी 2 अक्टूबर की शाम को खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए मौसम को लेकर बुरी खबर है. बता दें कि इस मैच के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं.

आसमान में छाए बादल से फैंस को चिंता

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले से पहले आसमान पर छाए बादलों ने आयोजकों और क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल दिया है. इसी स्टेडियम में भारी बारिश के कारण रद्द हुए पिछले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की याद ताजा हो गई हैं. कोविड-19 महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच है जिसकी सारी टिकटें बिक चुकी हैं.

Read ALso: Samsung बम्फर Offer: इस महंगे स्मार्टफोन पर मिल रहा 12,750 रुपये का झक्कास डिस्काउंट, ऑफर जानकर ख़ुशी से गिर पड़ेंगे आप

मौसम विभाग ने भी ‘डराया’

क्षेत्रीय मौसम विभाग ने रविवार को गुवाहाटी में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है जिसमें गरज के साथ एक या दो बार बारिश भी हो सकती है. आयोजकों ने हालांकि कहा कि उन्होंने बारिश के कारण समय बरबादी को कम करने के लिये सभी इंतजाम किए हैं. असम क्रिकेट संघ ने अमेरिका से दो ‘बहुत ही हल्के’ पिच कवर मंगाए हैं. संघ के सचिव देवाजीत ने कहा था, ‘ये दोनों बाहर से मंगाए गए कवर सुनिश्चित करेंगे कि पानी या नमी पिच में ना जाए.’ वेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे भी गरज के साथ बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं, रात 11 बजे तक बारिश की संभावना बनी रहेगी.

दो साल पहले भी रद्द हुआ था मैच

इस स्टेडियम में पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 2020 को होना था. तब भारत और श्रीलंका आमने सामने थे और टी20 मैच लगातार बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था. मैच से पहले मीडिया से मुखातिब हुए भारतीय मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि स्टेडियम में दर्शकों को फिर से देखना शानदार है. द्रविड़ ने कहा, ‘जून के बाद से जब से सारी पाबंदियां हटी हैं, जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारे स्टेडियम खचाखच भरे होते हैं. यह देखना शानदार है.’

Read Also: T20 World Cup: T20 में इस खिलाड़ी की होगी वपसी, BCCI अधिकारी ले सकते है ये बड़ा एक्शन

Exit mobile version