Team india: टीम इंडिया के लिए टी-20 वर्ल्डकप में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो सबसे बड़े सिकंदर साबित हो सकते हैं. बल्लेबाज हो या बॉलर हर किसी पर मिशन वर्ल्डकप को फतह करने की ज़िम्मेदारी होगी. इन्हीं में से पांच खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े गेम चेंजर बन सकते हैं. सूर्या-अर्शदीप-कोहली, के अलावां ये 4 प्लेयर जिताएंगे टीम इंडिया को वर्ल्डकप!
टीम इंडिया मिशन टी-20 वर्ल्डकप के लिए तैयार हो रही है. हर किसी की निगाहें अब मिशन ऑस्ट्रेलिया पर हैं, जहां पर इस बार का वर्ल्डकप होना है. भारत ने अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन अभी चोट की वजह से टीम में हलचल मची हुई है. इस बीच ये भी जानना जरूरी है कि इस टी-20 वर्ल्डकप में भारत की उम्मीदें किन खिलाड़ियों पर टिकी हैं.
15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में हर प्लेयर टी-20 वर्ल्डकप में अहम भूमिका निभाएगा. लेकिन अगर पांच खिलाड़ियों को देखें जो टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं…
सूर्यकुमार यादव
टी-20 फॉर्मेट में इस वक्त सूर्यकुमार यादव ही सबसे बड़े प्लेयर बनकर सामने आए हैं. जिनका बल्ला लगातार रन उगल रहा है, यही वजह है कि इस टी-20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार यादव सबसे बड़े गेमचेंजर बनकर उभर सकते हैं. पिछले एक साल में सूर्या ने टीम इंडिया के लिए नंबर-4 या नंबर-5 पर आकर जिस तरह से गेम बदला है, वह कमाल है. उनका स्ट्राइक रेट और शॉट रेंज कमाल की है, जो टी-20 फॉर्मेट के लिए बेस्ट है.
टी-20: 32, 976 रन, 39.04 औसत, 1 शतक, 8 अर्धशतक
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया पहली बार कोई आईसीसी इवेंट में हिस्सा ले रही है. आईपीएल में रोहित शर्मा अपनी अगुवाई में 5 बार चैम्पियन बन चुके हैं, ऐसे में उनका लक क्या टीम इंडिया के लिए काम आएगा यह देखना होगा. रोहित शर्मा किस रणनीति के साथ ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया लीड करते हैं इसपर नज़रें टिकी हैं. साथ ही उन्होंने टी-20 खेलने का अंदाज़ बदला है, वह पहली बॉल से ही आक्रामक रुख अपना रहे हैं ऐसे में वर्ल्डकप जैसे बड़े इवेंट और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर ये रणनीति कितनी सफल होती है देखना होगा.
टी-20: 140, 3694 रन, 32.12 औसत, 4 शतक, 28 अर्धशतक
विराट कोहली
किंग विराट कोहली किसी भी टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर ही रहेंगे. ब्रेक के बाद से जब से विराट कोहली वापस आए हैं, तब से वह कमाल की फॉर्म में है. उन्होंने अपने शतकों का सूखा भी खत्म कर दिया है, उसके अलावा भी उनके बल्ले से रन बरस रहे हैं. विराट कोहली पहले ही कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य टीम इंडिया के लिए कप जीतना है, अब जब वह कप्तान नहीं हैं तब उनके पास कुछ फ्रीडम भी होगी. ऑस्ट्रेलिया विराट कोहली को रास भी आता है, ऐसे में यहां पर विराट कोहली पर सबसे बड़ा दांव खेलना ही सटीक होगा.
टी-20: 108, 3663 रन, 50.17 औसत, 1 शतक, 33 अर्धशतक
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के लिए साल 2022 किसी चमत्कार से कम नहीं रहा है. वह साल की शुरुआत में कमेंट्री कर रहे थे, फिर आईपीएल में उन्होंने दमदार खेल दिखाया और अब टी-20 वर्ल्डकप खेलने के लिए तैयार हैं. एक फिनिशर का रोल अदा करने के लिए दिनेश कार्तिक काफी फिट हैं, वह फॉर्म में हैं और उनके पास अनुभव है. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट में यह कारगर साबित होगा, उनकी प्लेइंग-11 में एंट्री से ऋषभ पंत की जगह पर सवाल खड़े हुए. लेकिन अब तय है कि दिनेश कार्तिक का कमाल टी-20 वर्ल्डकप में देखने को मिलेगा.
टी-20: 54, 609 रन, 27.68 औसत, 1 अर्धशतक