Home News IND vs SL 1st ODI : विदेशी महिला क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव...

IND vs SL 1st ODI : विदेशी महिला क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI से बाहर करने पर जताई नाराजगी कहा..

0
IND vs SL 1st ODI : विदेशी महिला क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI से बाहर करने पर जताई नाराजगी कहा..

India vs Sri Lanka, 1st ODI: विदेशी महिला क्रिकेटर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग XI से बाहर करने पर किया ऐसा ट्वीट जो इंडियन फैंस को शॉकड कर देगी आपको बता दें श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दो शतकवीरों सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई है. ईशान किशन ने पिछले वनडे में दोहरा शतक जड़ा था तो वहीं सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नाबाद शतक जड़ था. इन दोनों के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होने से फैन्स के साथ-साथ क्रिकेट दिग्गजों को भी हैरानी हो रही है.

भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेल खेला जा रहा है. इस मैच के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन का नाम शामिल नहीं थी. रोहित शर्मा मैच से एक दिन पहले ही साफ कर चुके थे कि शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ईशान किशन से आगे रहेंगे, लेकिन सूर्यकुमार यादव को नहीं चुने जाने पर कई लोग हैरान हैं.

भारतीय क्रिकेट दिग्गजों के अलावा विदेशी क्रिकेटर भी सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले पर हैरान हैं. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर अमांडा वेलिंगटन से सूर्यकुमार यादव के लिए एक बार फिर से ट्वीट किया है और उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किए जाने पर सवाल उठाया है.

सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में नाबाद 112 रनों की पारी खेली है. पिछले साल ही सूर्यकुमार यादव धुंआधार फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी फॉर्म को देखते हुए उन्हें वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना सभी के लिए हैरान करने वाला है. विदेशी महिला खिलाड़ी अमांडा भी कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले से हैरानी में हैं.

अमांडा वेलिंगटन ने भारत की प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन के ना होने पर एक ट्वीट किया है और इसे क्रेजी फैसला बोला है. अमांडा ने ट्वीट में लिखा है, ”ईशान किशन और स्काई को प्लेइंग 11 से बाहर कर टीम इंडिया ने अपनी गहराई दिखाई, क्रेजी!”

बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब अमांडा वेलिंगटन से सूर्यकुमार यादव के लिए ट्वीट किया है. वह अक्सर उनकी बल्लेबाजी की तारीफ करती रहती हैं. अमांडा ने सूर्यकुमार के लिए ट्वीट करने की शुरुआत पिछले साल भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर की थी. भारतीय टीम के साथ जब सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में पहुंचे थे तो उन्होंने ट्वीट किया था- हैलो वेलिंगटन. सूर्यकुमार के इस ट्वीट पर अमांडा ने जवाब देते हुए लिखा था- हैलो यादव. इसके बाद से अमांडा अक्सर सूर्यकुमार यादव की तारीफ करती रहती हैं.

अमांडा वेलिंगटन को सिर्फ भारतीय खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति भी बेहद पसंद आई है. हाल ही में अपने भारत दौरे पर आई अमांडा वेलिंगटन ने साड़ी पहन और हाथों में मेंहदी रचाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अमांडा ने इंस्टाग्राम पर साड़ी पहने हुए और मेहंदी लगवाए हुए तस्वीरें शेयर की थी और भारत के प्रति अपने प्रेम का इजहार किया था.

बता दें कि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेंगे.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस तरह है-

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज.

श्रीलंका टीम: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, अविष्‍का फर्नांडो, धनंजय डीसिल्‍वा, चरिथ असलंका, दसून शनका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्‍ना, कसुन रजिथा, वेल्‍लालगे और दिलशान मदुशंका.

Exit mobile version